जुलाई-सितंबर, 2021 में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर घटकर 9.8% पर: NSO Survey

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Mar, 2022 11:16 AM

unemployment rate in urban areas reduced to 9 8 in july september

देश में शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर, 2021 में घटकर 9.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 13.2 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मंगलवार को जारी श्रमबल...

नई दिल्लीः देश में शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर, 2021 में घटकर 9.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 13.2 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मंगलवार को जारी श्रमबल सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है।

बेरोजगारी दर (यूआर) को श्रमबल में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है। बेरोजगारी दर जुलाई-सितम्बर, 2020 में सबसे अधिक थी। ऐसा कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण था। एनएसओ के 12वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के मुताबिक, अप्रैल-जून, 2021 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर शहरी क्षेत्रों में 12.6 प्रतिशत थी।

सर्वेक्षण के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) की बेरोजगारी दर भी जुलाई-सितंबर, 2021 में घटकर 11.6 प्रतिशत रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 15.8 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा अप्रैल-जून, 2021 में 14.3 प्रतिशत था। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में पुरुषों की बेरोजगारी दर भी जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान घटकर 9.3 प्रतिशत रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 12.6 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा अप्रैल-जून 2021 में 12.2 फीसदी था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!