Viral Video: शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा तरीका, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jun, 2020 10:13 AM

unique way of social distancing at liquor store anand mahindra tweeted

कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कारोबार में नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। शराब की बिक्री को लेकर दुकानदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ऐसी अनोखी तरकीब निकाली जिससे दिग्गज

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कारोबार में नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। शराब की बिक्री को लेकर दुकानदार ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ऐसी अनोखी तरकीब निकाली जिससे दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा की आंखें बच नहीं सकीं। उन्होंने वीडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

वीडियो में एक ग्राहक शराब की दुकान के बाहर दूरी पर खड़ा नजर आ रहा है। दुकान से एक लंबी नली के जरिए ग्राहक को प्लास्टिक की बोतल डिलीवरी होती है। जिसमें नकदी रखकर ग्राहक फिर उसे नली के जरिए दुकानदार तक पहुंचा देता है। थोड़ी देर बाद प्लास्टिक की बोतल ग्राहक तक वापस लौटा दी जाती है। उसके बाद एक एक कर दो बोतलों को लंबी नली के जरिए दुकान से निकलते हुए देखा जा सकता है।

PunjabKesariदुकानदार का देसी जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा भविष्यवाणी करने से नहीं चूके। उन्होंने लिखा कि लोगों के संपर्क में आए बिना डिलीवरी का अनोखा तरीका चलन में देखने को मिलेगा। उनके पोस्ट पर फैंस की तरफ से प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया यूजर लगातार अपने कमेंट्स दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बहुत सारे कारोबार खत्म हो जाएंगे और बहुत सारे कारोबार फले फूलेंगे।”

PunjabKesariवहीं दूसरे यूजर ने देसी जुगाड़ की तारीफ करते हुए लिखा कि नवाचार की कोई सीमा नहीं होती।

अनोखे जुगाड़ की ये कोई पहली तस्वीर नहीं है। सोशल मीडिया पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपनाए गए जुगाड़ की एक तस्वीर मई में सामने आई थी। जिसमें एक दूधवाला दूध की सप्लाई के लिए कीप और पाइप का इस्तेमाल करते हुए ग्राहकों को दूध दे रहा था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!