यूनाइटेड ग्रुप ने लॉन्च किए स्नैक मेकर, कॉपर बोतल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2018 06:47 PM

united group launches snack maker copper bottle

होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ग्रुप ने अपने उत्पादों का विस्तार करते हुए स्नैक मेकर और कॉपर बोतल लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक आरिफ इलाही ने आज से राजधानी के प्रगति मैदान के घरेलू

नई दिल्लीः होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ग्रुप ने अपने उत्पादों का विस्तार करते हुए स्नैक मेकर और कॉपर बोतल लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक आरिफ इलाही ने आज से राजधानी के प्रगति मैदान के घरेलू और व्यावसायिक उपयोग उत्पादों पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी ‘वाइब्रेंट इंडिया’ में इन उत्पादों को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि होम अप्लायंस के क्षेत्र में उनकी कंपनी की 35 फीसदी हिस्सेदारी है और नए उत्पादों के लॉन्च होने से इसमें वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि अभी उनके समूह के यूनाइटेड ब्रांड के तहत 230 उत्पादों की और मिस्टर कुक ब्रांड के तहत 260 उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

अगले दो वर्ष में यूनाइटेड ग्रुप के उत्पादों का विस्तार कर उनकी संख्या 600 तक करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अभी कंपनी का कारोबार 100 करोड़ रुपए का है जिसके चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 150 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए अभी कई नए उत्पाद इस वर्ष लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। 

इलाही ने बताया कि नोएडा में कंपनी के दो विनिर्माण संयंत्र हैं जिनका पूरी क्षमता से परिचालन होता है। एक संयंत्र में एक नई इकाई लगाने की तैयारी चल रही है लेकिन उन्होंने इसमें निवेश के बारे में बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड ग्रुप पिछले 60 वर्ष से अधिक समय से रसोई उपकरण बाजार में मजबूती से मौजूद है और अब वैसे ग्राहकों तक पहुंच बनाने की रणनीति बनाई गई है जो गुणवत्तापूर्ण रसोई उपकरणों को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने नए उत्पादों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में पहली बार किसी कंपनी ने स्नैक मेकर लॉन्च किया है। इसके जरिए घर पर तैयार विभिन्न तरह के पॉपकॉर्न का आनंद लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तांबा से स्वास्थ्य को होने वाले लाभों को ध्यान में रखते हुए इसकी बोतलों की श्रृंखला पेश की गई है।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!