Infosys के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा, अधिक मुनाफा दिखाने का लगा आरोप

Edited By Supreet Kaur,Updated: 13 Dec, 2019 10:58 AM

us lawsuit against info accusations of showing high profits

अमेरिका की शैल लॉ फर्म ने इंफोसिस लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की है। भारतीय आईटी कंपनी में अनुचित व्यवहार के कथित आरोपों के बाद निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिकी कंपनी यह मुकदमा दायर करने जा रही है।

नई दिल्लीः अमेरिका की शैल लॉ फर्म ने इंफोसिस लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की है। भारतीय आईटी कंपनी में अनुचित व्यवहार के कथित आरोपों के बाद निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिकी कंपनी यह मुकदमा दायर करने जा रही है।
PunjabKesari
इंफोसिस ने अक्टूबर में शेयर बाजारों को सूचित किया था कि उसे कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के अनुचित व्यवहार के बारे में गुमनाम व्हीसलब्लोअर से शिकायत मिली है। अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी ने भी इस मामले की जांच शुरू की है। वहीं रोजन लॉ फर्म ने कहा था कि वह अमेरिका में निवेशकों को हुए नुकसान की वसूली को सामूहिक मुकदमा दायर करने पर विचार कर रही है। शैल लॉ फर्म ने प्रतिभूति विनिमय अधिनियम 1934 की धारा 10 (बी) और 20(ए) और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा बनाए गए नियम 10 बी-5 के उल्लंघन के लिए इंफोसिस के खिलाफ सामूहिक मुकदमा दायर करने की घोषणा की है।
PunjabKesari
उसने सात जुलाई, 2018 से 20 अक्टूबर, 2019 के दौरान कंपनी की प्रतिभूतियां खरीदने वाले निवेशकों को लेकर उससे 23 दिसंबर, 2019 से पहले संपर्क करने को कहा है। इंफोसिस ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया। बंबई शेयर बाजार ने मीडिया में आई इन खबरों कि कंपनी को अमेरिका में एक और मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है, पर इंफोसिस से स्पष्टीकरण मांगा है। शेयर बाजार में इंफोसिस के जवाब का इंतजार किया जा रह है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!