अमरीका के रैगुलेटर ने कंपनी को तलब किया, फार्मा इंडैक्स धड़ाम 4.33% लुढ़का

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jul, 2021 11:14 AM

us regulator summons company pharma index down 4 33

अमरीका के सिक्योरिटी एन्ड एक्सचेंज बोर्ड द्वारा डाक्टर रैड्डी को तलब किए जाने और कंपनी के खराब नतीजों की खबर के बाद मंगलवार को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के फार्मा इंडैक्स और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के हैल्थ केयर इंडैक्स में जबरदस्त गिरावट देखने को

जालंधर (नरेंश अरोड़ा): अमरीका के सिक्योरिटी एन्ड एक्सचेंज बोर्ड द्वारा डाक्टर रैड्डी को तलब किए जाने और कंपनी के खराब नतीजों की खबर के बाद मंगलवार को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के फार्मा इंडैक्स और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के हैल्थ केयर इंडैक्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के फार्मा इंडैक्स 4.33  प्रतिशत की गिरावट के साथ 633.90 अंक लुढ़ककर 14,018.65 अंक पर बंद हुआ जबकि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का हैल्थ केयर इंडैक्स 2.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 769.03 अंक लुढ़ककर 25,723.54  अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को फार्मा शेयरों में आई गिरावट के चलते ही सुबह हरे रंग के साथ कारोबार कर रहा सेंसेक्स दोपहर को लाल निशान पर आ गया और सेंसेक्स अंत में 273.51 अंकों की गिरावट के साथ 52,578.76 पर और निफ्टी 78.00 अंक लुढ़क कर 15,746.45 अंक पर बंद हुआ।  

बाजार की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे नतीजे
मंगलवार को डाक्टर रैड्डी ने अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए और नतीजों की घोषणा के साथ ही फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई। पहली तिमाही में कंपनी की आय में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 4,919 करोड़ रुपए पर आ गई है जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 4,417.5 करोड़ रुपए पर रही थी। बाजार के जानकारों को कंपनी की आय के 4,991.4 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह  भी बताया है कि उसने अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई एक शिकायत की जांच शुरु कर दी है। जिसमें शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया है कि यूक्रेन और दूसरे देशों में हैल्थकेयर प्रोफैशनल्स को कंपनी की तरफ से अमेरिकी भष्ट्राचार निरोधक कानूनों का उल्लघंन करते हुए अनुचित भुगतान किया जा रहा है।

इसी मामले में अमेरिकी मार्कीट रैगुलेटर ने कंपनी को तलब भी किया है और कंपनी को आदेश दिया गया है कि वह कॉमन वैल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट जियोग्राफीज से संबंधित दस्तावेज पेश करें।

हांग कांग के बाजार में दूसरे दिन भी भारी गिरावट 
इस बीच चीन की सरकार द्वारा अपनी ही टैक्नोलॉजी कंपनियों के खिलाफ शुरू की गई जांच की आंच से दुसरे दिन भी चीन की टैक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। हांगकांग शेयर बाजार का इंडैक्स हैंग सेंग लगातार दूसरे दिन भी पांच प्रतिशत तक लुढ़क गया और अंत में 4.22  प्रतिशत गिरावट के साथ 25,086.43 अंकों पर बंद हुआ। हांग कांग के बाज़ार में पिछले दो दिन में आठ फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। चीनी टैक्नोलॉजी कंपनी टेनसेंट के शेयर मंलवार को भी 8.98  प्रतिशत लुढ़क गए जबकि अलीबाबा के शेयर में 6.35 प्रतिशत और मितुआन के शेयरों में 17.66 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। हैंग सेंग स्टॉक एक्सचेंज का टैक इंडेक्स 7.97 प्रतिशत लुढ़क कर  6,249.65 अंक पर बंद हुआ।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!