लोगों की थाली से गायब हुईं सब्जियां

Edited By Supreet Kaur,Updated: 13 Aug, 2018 11:15 AM

vegetables disappeared from people plate due to high rates

प्रदेश में बाहरी राज्यों से सप्लाई कम होने से सब्जियों के रेट में भारी इजाफा हुआ है। मटर सहित कई सब्जियां आम आदमी की थाली से गायब हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में भी यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार बना रहा तो सब्जियों के रेट में काफी अधिक इजाफा हो सकता...

सोलनः प्रदेश में बाहरी राज्यों से सप्लाई कम होने से सब्जियों के रेट में भारी इजाफा हुआ है। मटर सहित कई सब्जियां आम आदमी की थाली से गायब हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में भी यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार बना रहा तो सब्जियों के रेट में काफी अधिक इजाफा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा व यू.पी. सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से किसानों की नकदी फसलों को काफी अधिक नुक्सान हुआ है। इस कारण बाहरी राज्यों की सब्जियां हिमाचल की मंडियों में नहीं पहुंच रही हैं। बताया जा रहा है कि सब्जियों की सप्लाई में इन दिनों 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। हिमाचल में औसतन 20,000 टन सब्जियां व फल आदि की सप्लाई बाहरी राज्यों से होती है लेकिन गत कुछ दिनों से 8000 से 10,000 टन सब्जियों भी मंडियों में नहीं पहुंच रही हैं।

लौकी को छोड़कर सभी सब्जियों के दाम 2 से 4 गुना तक बढ़ गए। पत्ता गोभी, बैंगन, ग्वारफली, कद्दू, प्याज, आलू, भिंडी, कटहल, फूलगोभी, टमाटर, हरी मिर्च के भाव में भी काफी तेजी आई है। इन दिनों बाहरी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई कम आ रही है। इसकी वजह से सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। हिमाचल में भी इन दिनों सब्जियों का उत्पादन कम होता है, जिस कारण भी रेट बढ़ रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!