वीडियोकॉन लोन मामला: CBI ने तीसरे दिन भी राजीव कोचर से पूछताछ की

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Apr, 2018 03:07 PM

videocon loan case cbi questions rajiv kochhar for the third day

वर्ष 2012 में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपए का कर्ज देने के मामले में बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से सी.बी.आई. ने आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नई दिल्लीः वर्ष 2012 में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपए का कर्ज देने के मामले में बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से सी.बी.आई. ने आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

वीडियोकॉन को कर्ज दिलाने में क्या मदद की?
अधिकारियों ने बताया कि कोचर सिंगापुर स्थित अविस्ता एडवाइजरी के संस्थापक हैं। वह आज सुबह मुंबई में बांद्रा कुर्ला परिसर में जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए, जहां उनसे कर्ज के पुनर्गठन मामले में उनकी कंपनी की भूमिका को लेकर पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान राजीव कोचर से यह पूछा गया कि वीडियोकॉन को आई.सी.आई.सी.आई. बैंक से कर्ज दिलाने में उन्होंने क्या मदद की। 

गौरतलब है कि वेणुगोपाल धूत समूह की कंपनी को 20 बैंकों ने 400 अरब रुपए का कर्ज दिया था। उन्होंने बताया कि सी.बी.आई. के अनुरोध पर कोचर को गुरुवार को मुंबई हवाईअड्डा पर हिरासत में लिया गया। वह दक्षिण पूर्व एशियाई देश जाने के लिए एक विमान में सवार होने वाले थे। अधिकारियों के मुताबिक एजेंसी ने लोन मामले में वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत, दीपक कोचर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की थी।

सी.बी.आई. आरोपों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए शुरूआती जांच कर रही है। यह मामला हाल में चर्चा में आया है। धूत के न्यूपावर रीन्यूएबल के साथ कथित लेनदेन को लेकर इस मामले की जांच हो रही है। न्यूपावर रीन्यूएबल का गठन दीपक कोचर ने किया थ। दीपक कोचर चंदा कोचर के पति और राजीव कोचर के भाई हैं।       पिछले सप्ताह आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के निदेशक मंडल ने चंदा कोचर के प्रति पूरा भरोसा जताया था।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!