राजधानी की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी विंटेज कारें, अगले हफ्ते शुरू होगी रैली

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Feb, 2018 04:50 PM

vintage cars will run on the streets of the delhi

किसी समय राजा-महाराजाओं की शान की सवारी रहीं पुराने जमाने की कुछ कारें आज राजधानी के टिहरी गढ़वाल हाउस के लान की शोभा बढ़ा रही हैं। इनमें मुंबई के वर्डनवाला के पास संजो कर रखी गई 1903 की रोवर, ब्रिटेन के ब्रायन मून के पास पड़ी 1922 की कांटीनेटल...

नई दिल्लीः किसी समय राजा-महाराजाओं की शान की सवारी रहीं पुराने जमाने की कुछ कारें आज राजधानी के टिहरी गढ़वाल हाउस के लान की शोभा बढ़ा रही हैं। इनमें मुंबई के वर्डनवाला के पास संजो कर रखी गई 1903 की रोवर, ब्रिटेन के ब्रायन मून के पास पड़ी 1922 की कांटीनेटल एयर-क्राप्ट (चर्चित नाम मून),  कैडिलाक-वी16 (सन् 1930) और 1949 की ब्यूक रोडमास्टर शामिल है। दिल्ली में इस 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जा रही ‘21 गन सैल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली’ की तैयारियों की जानकारी देने के लिए आयाजित इस कार्यक्रम में उपरोक्त चार मोटर गाड़ियों को राजधानी में मून को विशेष रूप से ब्रिटेन से भारत लाया गया है।

100 से अधिक दशकों पुरानी कारें भी लेंगी भाग
आयोजकों ने बताया कि इस बार रैली में इन कारों के साथ देश-विदेश की 100 से अधिक दशकों पुरानी कारें भाग लेंगी। रैली का आयोजन पर्यटन मंत्रालय के सहयोग में किया जा रहा है। 21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चर ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंधकीय न्यासी मदन मोहन ने बताया कि इसमें देश की 125 विंटेज कारें भाग लेंगी। इनके अलावा अमरीका, इटली, ऑस्ट्रेलिया, सेशेल्स, सिंगापुर और ब्रिटेन की कुल मिला कर आठ विंटेज कारें पहली बार इस रैली का हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि 1903 की रोवर कार इसमें भाग लेने वाली सबसे पुरानी कार होगी। इस कार का इस्तेमाल बांबे समाचार की मालकिन करती थीं और अभी यह मुंबई के ही एक शख्स बर्डनवाला के पास है। उन्होंने कहा कि इस बार इसमें भाग ले रही ब्रिटेन से आ रही 1908 मॉडल की रॉल्स राइस सिल्वर डॉन सबसे पुरानी विदेशी विंटेज कार होगी। इस कार को रॉबर्ट ग्रेन्स कूपर इस्तेमाल करते थे। ब्रायन मून की 1922 की ‘मून’ लाल रंग की है।
PunjabKesari
17 फरवरी को इंडिया गेट से चलेंगी कारें
मदन मोहन ने कहा कि रैली के अन्य आकर्षण में अमरीका की 1930 डेलाज डी8 120, ब्रिटेन की 1965 की रॉल्स राइस सिल्वर क्लाउड, सिंगापुर की आरआर फैंटम यंग एडिशन, इटली की अल्फा रोमियो 6सी 1750 जीएस जगातो एप्रिली और ऑस्ट्रेलिया की 1922 की बेंटले कारें भी होंगी। इनके अलावा रैली में 1933 की केडिलक वी-12, 1930 की भारत की एकमात्र केडिलक वी-16, 1949 की ब्यूक रोडमास्टर, 1942 की पैकॉर्ड 180 लिमो आदि भी भाग लेंगी। ये कारें 17 फरवरी को इंडिया गेट से चलेंगी और ऐतिहासिक स्थलों से गुजरती हुई गुड़गांव के मिलेनियम सिटी तक जाएंगी। इन्हें वहां एंबिएंस ग्रीन गोल्फ कोर्स में दो दिन दर्शकों के लिए रखा जाएगा। इस बार रैली के जरिए मस्तिष्क रोग स्पास्टिक से प्रभावित बच्चों की समस्याओं को भी उजागर किया जाएगा। प्रदर्शनी के दौरान विंटेज कारों पर केंद्रित पुस्तक इरा-विंटेज ईयर बुक का तीसरा संस्करण भी जारी किया जाएगा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!