गोवा के किराए में करें बैंकॉक की सैर, भारतीयों के लिए वीजा भी हुआ फ्री

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Dec, 2018 06:18 PM

visit to bangkok visit to bangkok visas for indians free also

दिल्ली से गोवा तक के विमान के किराए में अब आप यहां से बैंकॉक तक की सैर कर सकते हैं। ऐसा संभव हुआ है सिंगापुर एयरलाइन और नॉक एयर की कम किराए वाली विमानन कंपनी नॉकस्कूट की दिल्ली-बैंकॉक सेवा शुरू करने से।

बिजनेस डेस्कः दिल्ली से गोवा तक के विमान के किराए में अब आप यहां से बैंकॉक तक की सैर कर सकते हैं। ऐसा संभव हुआ है सिंगापुर एयरलाइन और नॉक एयर की कम किराए वाली विमानन कंपनी नॉकस्कूट की दिल्ली-बैंकॉक सेवा शुरू करने से। इसकी पहली उड़ान बुधवार, 19 दिसंबर 2018 को शुरू हो रही है।

PunjabKesariनॉकस्कूट के डिप्टी सीईओ गियाम मिंग ने मंगलवार को बताया कि सेवा की शुरूआत में 7,200 रुपए (99 डॉलर) के प्रोमोशनल किराए की घोषणा की गई है। यह 19 दिसंबर 2018 से 30 मार्च 2019 तक की यात्रा के लिए वैध है। इसके लिए 31 दिसंबर 2018 तक बुकिंग करवानी होगी। इसमें सभी तरह के कर सरचार्ज भी शामिल हैं।

PunjabKesariनहीं लेना पड़ेगा वीजा
उल्लेखनीय है कि नव वर्ष के अवसर पर दिल्ली से गोवा के लिए यदि दिन में किसी उड़ान का टिकट लेते हैं तो औसतन साढ़े सात हजार रुपए का किराया चुकाना पड़ रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में थाइलैंड के राजदूत चुतिनतोर्न गोंगसक्दी ने बताया कि इस समय भारतीय नागरिकों को थाइलैंड में वीजा की जरूरत नहीं है।

PunjabKesariथाई सरकार ने भारतीय पासपोर्ट धारकों को एक दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक के लिए नि:शुल्क वीजा देने का फैसला किया है। वहां आम दिनों में वीजा शुल्क 2000 बह्त या 4350 रुपए देना पड़ता है। अभी पर्यटकों को इसका भुगतान नहीं करना होगा। ऐसा फैसला भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किया गया है। नॉकस्कूट सिंगापुर एयरलाइंस के 100 फीसदी स्वामित्व वाले स्कूट और थाइलैंड के नॉक एयर के बीच का संयुक्त उपक्रम है।

भारत के अलावा यह देश शामिल
थाईलैंड टूरिज्म ने जिन देशों के नागरिकों के लिए इस सुविधा को बढ़ाया है उनमें भारत सहित 21 देश शामिल हैं। जिन देशों को यह सुविधा दी गई है उनमें अंडोरा, भूटान, बुल्गारिया, चीन, साइप्रस, इथियोपिया, फिजी, भारत, कजाकस्तान, लात्विया, लिथुआनिया, मालदीव, माल्टा, पापुआ न्यू गिनी, रोमानिया, सान मारिनो, सऊदी अरब, ताइवान, यूक्रेन और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण ने पर्यटक खर्च में 10 फीसदी की वृद्धि का अनुमान जताया था जो 2.77 ट्रिलियन बह्त रहने की उम्मीद है। प्राधिकरण के अनुसार पिछले साल थाईलैंड में 3.3 करोड़ विदेशी पर्यटक पहुंचे थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!