तिमाही नतीजों के बाद वोडा-आइडिया के शेयरों में 26 फीसदी की गिरावट

Edited By Supreet Kaur,Updated: 29 Jul, 2019 01:30 PM

voda idea shares fall 26 percent after quarter results

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन-आइडिया को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है। शनिवार को जारी जून तिमाही के नतीजों में 4873 करोड़ रुपए के नुकसान के कारण सोमवार को वोडाफोन-आइडिया के निवेशकों में बिकवाली का रूख दिखा। इस कारण कंपनी...

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन-आइडिया को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है। शनिवार को जारी जून तिमाही के नतीजों में 4873 करोड़ रुपए के नुकसान के कारण सोमवार को वोडाफोन-आइडिया के निवेशकों में बिकवाली का रूख दिखा। इस कारण कंपनी के शेयरों में 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
PunjabKesari

कंपनी के शेयर 26 फीसदी गिरे
भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सेंसेक्स में वोडाफोन-आइडिया के शेयर 27.14 फीसदी टूटकर 6.74 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को 9.25 रुपए पर बंद होने वाले वोडाफोन-आइडिया के शेयर सोमवार को 9 रुपए प्रति शेयर पर खुले। इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स में यह अपने 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर 6.60 फीसदी के करीब पहुंच गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट का दौर जारी है और कंपनी के शेयर 27.57 फीसदी टूटकर 6.70 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप गिरकर 19,338 करोड़ रुपए पर आ गया है।
PunjabKesari

कंपनी को 4873.9 करोड़ रुपए का घाटा
वोडाफोन-आइडिया की ओर से शनिवार को जारी किए गए जून तिमाही के वित्तीय नतीजों में कहा गया था कि कंपनी को इस अवधि में 4873.9 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटिड नुकसान हुआ है। बयान के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 11269 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जो पिछले साल की समान अवधि के 11,775 करोड़ रुपए के मुकाबले कम है। आपको बता दें कि वोडाफोन ग्रुप की भारतीय यूनिट और आइडिया सेल्युलर का विलय 31 अगस्त, 2018 को पूरा हुआ था।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!