नौकरी से निकालने पर बड़ा ऑफर दे रही Vodafone, मिलेंगे 25 लाख रुपए

Edited By Supreet Kaur,Updated: 29 Aug, 2018 09:56 AM

vodafone big offers on getting out of the job

वोडाफोन ग्रुप अपने उन कर्मचारियों को अच्छा खासा अमाउंट ऑफर कर रही है, जो कंपनी के लिए सालों से जुड़े हुए हैं लेकिन आइडिया के साथ मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी में उन्हें नौकरी पर नहीं रखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के एग्जिक्यूटिव्स ने...

बिजनेस डेस्कः वोडाफोन ग्रुप अपने उन कर्मचारियों को अच्छा खासा अमाउंट ऑफर कर रही है, जो कंपनी के लिए सालों से जुड़े हुए हैं लेकिन आइडिया के साथ मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी में उन्हें नौकरी पर नहीं रखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के एग्जिक्यूटिव्स ने जितने साल ब्रिटेन में कंपनी के हेडक्वॉर्टर में बिताए हैं, उसमें उनकी 3 महीने की सैलरी से गुना करके उन्हें रकम ऑफर की जा रही है।

क्या है गोल्डेन हैंडशेक पैकेज 
एक एग्जिक्यूटिव ने बताया, 'लेवल 1 से लेवल 4 तक के एंप्लॉयीज को गोल्डेन हैंडशेक दिया जा रहा है। यह काफी अच्छा ऑफर है। यह ग्रुप की सेपरेशन पॉलिसी के मुताबिक भी है।' लेवल 1 में कंपनी के शीर्ष अधिकारी आते हैं, जबकि सीनियर मैनेजर लेवल 4 कैटिगरी में हैं। गोल्डेन हैंडशेक उस पैकेज को कहते हैं, जिसे कोई कंपनी कर्मचारी को छंटनी के बाद ऑफर करती है। यह सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को दिया जाता है, जिन्होंने कंपनी के लिए शानदार प्रदर्शन किया हो। यह उन टॉप एग्जिक्यूटिव्स को भी दिया जाता है, जिनके ऑफर लेटर में इसका क्लॉज होता है। वोडाफोन के मामले में अगर किसी कर्मचारी ने 5 साल तक काम किया हो और उसकी मंथली इनकम 5 लाख या उससे ज्यादा हो तो, उसे कंपनी से गोल्डेन हैंडशेक के रूप में 25 लाख रुपए मिलेंगे।

बनेगी देश की सबसे बड़ी कंपनी
फिलहाल दोनों कंपनियों को मर्जर के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) से आखिरी मंजूरी का इंतजार है। मर्जर के बाद बनी नई कंपनी का नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड होगा। यह देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी होगी, जिसके पास 44 करोड़ सब्सक्राइबर्स और 34.7 फीसदी रेवेन्यू मार्केट शेयर होगा। कंपनी की शुरुआत 60,000 करोड़ की आमदनी और 1,25,000 करोड़ के कर्ज के साथ होगी, जिसमें से 90,000 करोड़ रुपए विभिन्न स्पेक्ट्रम्स की नीलामी के लिए सरकार को चुकाए जाने हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!