वोडा आइडिया, एयरटेल, जियो ने चुकाया अप्रैल में 10,000 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम बकाया

Edited By Isha,Updated: 11 Apr, 2019 12:07 PM

vodafone idea airtel geo owe rs 10 000 crores spectrum in april

वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जेसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को स्पेक्ट्रम का 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया चुकाया है। कंपनियों को स्पेक्ट्रम का बकाया 10 अप्रैल तक चुकाना था। एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा...

 

बिजनेस डेस्कः वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जेसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को स्पेक्ट्रम का 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया चुकाया है। कंपनियों को स्पेक्ट्रम का बकाया 10 अप्रैल तक चुकाना था। एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कर्ज के बोझ से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अभी तक 492 करोड़ रुपये का बकाया जमा नहीं किया है। यह भुगतान पूर्व की नीलामियों में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के बाद में भुगतान के तहत चुकाया गया है।

मामले से जुड़े सूत्र ने से कहा कि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 6,277.1 करोड़ रुपए का भुगतान दूरसंचार विभाग को किया है। इससे पिछली किस्त के तहत कंपनी ने मार्च में 3,042.7 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। कंपनी 25,000 करोड़ रुपए का राइट इश्यू लाने की तैयारी कर रही है। भारती एयरटेल ने 2,745.8 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, जबकि रिलायंस जियो ने 1,109.1 करोड़ रुपए चुकाये हैं। हालांकि, रिलायंस कम्युनिकेशंस अभी तक अपने 492 करोड़ रुपए के बकाये का भुगतान नहीं कर पाई है। दूरसंचार विभाग द्वारा आमतौर पर दूरसंचार कंपनियों को बकाया अदा करने की तारीख से 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया। उद्योग के एक विश्लेषक ने कहा कि आरकॉम ने दूरसंचार विभाग को कई बार पत्र लिखकर अतिरिक्त बैंक गारंटी को लौटाने को कहा है। आपरेटरों को अगली किस्त सितंबर-अक्टूबर में अदा करनी है। सरकार ने पिछले साल मार्च में कर्ज के बोझ से दबे दूरसंचार क्षेत्र को राहत देते हुए स्पेक्ट्रम भुगतान के लिए वाॢषक किस्त की अवधि को 10 से बढ़ाकर 16 साल कर दिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!