वोडाफोन आइडिया का पहली तिमाही में घाटा गिरकर 4,873.9 करोड़ रुपए रहा

Edited By Supreet Kaur,Updated: 27 Jul, 2019 10:33 AM

vodafone idea loss in first quarter was rs 4 873 9 crore

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का पहली तिमाही में एकीकृत घाटा मामूली तौर पर घटकर 4,873.9 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,881.9 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार को दी...

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का पहली तिमाही में एकीकृत घाटा मामूली तौर पर घटकर 4,873.9 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,881.9 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि वोडाफोन समूह और आइडिया सेल्युलर का विलय 31 अगस्त 2018 को पूरा हुआ। ऐसे में 2018-19 के अप्रैल-जून अवधि के परिणाम की तुलना इस वर्ष की इसी अवधि के परिणाम से नहीं की जा सकती है।

समीक्षावधि में वोडाफोन आइडिया की कुल आय 11,269.9 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11,775 करोड़ रुपए थी। गौरतलब है कि 2016 में रिलायंस जियो के बाजार में उतरने के बाद से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड जैसी प्रमुख दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियां शुल्क दरों को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। कंपनी का कहना है कि पहली तिमाही में उसकी आय त्रैमासिक आधार पर 4.3 प्रतिशत गिरी है। इसकी वजह अधिकतर उपभोक्ताओं द्वारा ‘सेवा मान्यता वाउचर्स' की ओर मुड़ना है। साथ ही प्रति व्यक्ति औसत आय में भी गिरावट का रुख रहा है। कंपनी ने बताया कि उसने 25,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं और अब अपना राइट्स इश्यू बंद कर दिया है।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालेश शर्मा ने कहा, ‘‘ हम अपनी तय रणनीति के अनुरूप काम कर रहे हैं यद्यपि हमारे कारोबार में इसका लाभ अभी नहीं दिख रहा है। हम अपने नेटवर्क को एकीकृत करना जारी रखेंगे। हमारे उपभोक्ताओं का डाटा अनुभव अधिकतर सेवा क्षेत्रों में बेहतर हो रहा है।'' कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में कंपनी का पूंजीगत खर्च 2,840 करोड़ रुपए रहा। वहीं 30 जून 2019 तक उसका सकल ऋण 12,044 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी के उपयोक्ताओं की संख्या घटकर 32 करोड़ रही जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 33.41 करोड़ थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!