ATC को टावर कारोबार बेचेंगे वोडाफोन-आइडिया, 7850 करोड़ में हुई डील

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Nov, 2017 01:58 PM

vodafone idea to sell tower businesses to atc telecom

वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर ने भारत में अपने अपने दूरसंचार टावर कारोबार को कुल 7,850 करोड़ रुपए में एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचने का फैसला किया है। आइडिया और वोडाफोन पहले से ही आपस में विलय की तैयारी में हैं।

नई दिल्लीः वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर ने भारत में अपने अपने दूरसंचार टावर कारोबार को कुल 7,850 करोड़ रुपए में एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचने का फैसला किया है। आइडिया और वोडाफोन पहले से ही आपस में विलय की तैयारी में हैं।

दोनों कंपनियों ने शेयर बाजारों के दिए गए एक संयुक्त बयान में आज ताजा जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि आइडिया सेल्युलर, आइडिया सेल्युलर इन्फ्रास्ट्रक्चर र्सिवसेज लिमिटेड (आई.सी.आई.एस.एल.) में अपने पूरी हिस्सेदारी जबकि वोडाफोन अपना ‘एक व्यावसायिक उपक्रम’ एटीसी टेलीकाम इन्फ्रा को बेचेगी। बयान में आगे कहा गया है, वोडाफोन और आइडिया के प्रस्तावित विलय से पहले इनके अपने अलग अलग टावर व्यवसायों की बिक्री पूरा होने पर वोडाफोन इंडिया को 3,850 करोड़ रुपए और आइडिया को 4,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस सौदे के 2018 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। दोनों के पास इस प्रकार के कुल मिला कर 20,000 दूरसंचार टावर हैं।

बयान में आगे कहा गया है कि टावर कारोबार के सौदों का  दोनों के विलय की शर्तों पर कोई असर नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि इस साल के शुरुआत में, वोडाफोन इंडिया और आइडिया ने 23 अरब डॉलर से अधिक के विलय करार की घोषणा की थी। इस विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी उभरेगी।

Idea सेल्युलर को दूसरी तिमाही में 1,106 करोड़ का घाटा       
दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा 1,106 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 91.5 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन से होने वाली आय 19.72 प्रतिशत गिरकर 7,465.5 करोड़ रही, पिछले साल इसी अवधि में आय में 9,300.23 करोड़ रुपए थी। परिणाम की घोषणा के बाद मुंबई शेयर बाजार में इसका शेयर 5.62 प्रतिशत गिर कर 91.60 रुपए पर चल रहा था।

       

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!