वोल्वो ने भारत में लांच की लग्जरी सेडान S90

Edited By ,Updated: 05 Nov, 2016 11:58 AM

volvo luxury sedana s90 launched in india

स्वीडिश कार मेकर वोल्वो ने भारत में ऑल-न्यू एस90 को लांच कर दिया है। वोल्वो की यह लग्जरी सैडान मॢसडीज बेंज ई-क्लास, ऑडी ए6, बी.एम.डब्ल्यू. 5 सीरीज और जगुआर एक्सएफ को कड़ी टक्कर देगी। वोल्वो ने नई एस90 की कीमत 53.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है।

नई दिल्ली: स्वीडिश कार मेकर वोल्वो ने भारत में ऑल-न्यू एस90 को लांच कर दिया है। वोल्वो की यह लग्जरी सैडान मॢसडीज बेंज ई-क्लास, ऑडी ए6, बी.एम.डब्ल्यू. 5 सीरीज और जगुआर एक्सएफ को कड़ी टक्कर देगी। वोल्वो ने नई एस90 की कीमत 53.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। 

इंटीरियर 
वोल्वो एस90 के अंदर लकड़ी और लैदर का बेहतरीन मेल है। इसके अंदर 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमैंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, एप्पल कार प्ले कम्पैटेबिलिटी, 3 स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंंग व्हील, हैड अप डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, नापा लैदर सीटें लगी हैं जो इलैक्ट्रिकली एडजस्ट होती हैं। 

एक्सटीरियर
कम्पनी के मुताबिक एस90 अपनी श्रेणी में सबसे लम्बी (49633 एम.एम.) कार है। एस90 का डिजाइन वोल्वो की बोल्ड और स्टाइलिश एक्ससी90 से मिलता है। वोल्वो एस90 के फ्रंट पर बड़ी ग्रिल, थोर के हथौड़े जैसी एल.ई.डी. लाइट्स, शार्प दिखने वाले बम्पर के साथ हॉरिजॉन्टल एल.ई.डी. फॉग लैम्प्स और साइड, फ्रंट तथा रियर पर क्रोम का प्रयोग किया गया है।

सेफ्टी फीचर्स 
6 एयरबैग्ज के साथ डुअल स्टेज एयरबैग्ज, ई.बी.डी. के साथ ए.बी.एस., इलैक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्क असिस्ट आदि।

पावरफुल डी5 ट्रिम वर्जन 
वोल्वो एस90 की डिलीवरी दिसम्बर से शुरू होगी। इसके अलावा ऑटोकार मेकर एस90 के पावरफुल वर्जन डी5 ट्रिम को भारत में अगले वर्ष लांच करेगी। 

वोल्वो एस90 की खास बातें  
2.0 लीटर 4 सिलैंडर, टर्बोचाज्र्ड डीजल इंजन। 
190 बी.एच.पी. की पावर और 400 एन.एम. का टार्क।
8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन।
3 ड्राइविंग मोड्स (ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स)।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!