वेयरहाउसिंग क्षेत्र में 2014 से आया 6.80 अरब डॉलर का निवेश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jun, 2019 04:50 PM

warehousing sector attracts usd 6 8 bn funds since 2014

वेयरहाउसिंग क्षेत्र ने संस्थागत निवेशकों एवं डेवलपरों से वर्ष 2014 से अब तक करीब 6.80 अरब डॉलर यानी करीब 47,385 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक की इंडिया...

नई दिल्लीः वेयरहाउसिंग क्षेत्र ने संस्थागत निवेशकों एवं डेवलपरों से वर्ष 2014 से अब तक करीब 6.80 अरब डॉलर यानी करीब 47,385 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक की इंडिया वेयरहाउसिंग मार्केट 2019 रिपोर्ट में कहा गया कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के बाद विनिर्माण एवं ई-वाणिज्य कंपनियों के द्वारा लॉजिस्टिक के लिए जगह की मांग बढ़ने से यह निवेश आया है। उसने कहा कि वर्ष 2018 में वेयरहाउसिंग के लिए जगह की मांग 77 प्रतिशत बढ़कर 462 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गई। 

नाइट फ्रैंक ने कहा, ‘‘वेयरहाउसिंग क्षेत्र में संस्थागत निवेशकों के साथ ही डेवलपरों की भारी भागीदारी देखी गई है। इन्होंने सामूहिक तौर पर 2014 के बाद से 6.80 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया है। इनका औसत निवेश 28.20 करोड़ डॉलर प्रति सौदा रहा है।'' वेयरहाउसिंग उद्योग के कुल निवेश में निजी इक्विटी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। इसके बाद स्वायत्त कोष की 31 प्रतिशत और पेंशन निधियों की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शिशिर बैजल ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि का भारतीय वेयरहाउसिंग उद्योग की वृद्धि पर सर्वाधिक असर देखने को मिला।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!