जब नोटबंदी की खबर सुनते ही , पैट्रोल पंप और ATM मेें लग गई थी लाइनें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Nov, 2017 11:55 AM

when the news of the ban was stopped  the petrol pump and the atm had lines

आज नोटबंदी को पूरा एक साल हो गया है। आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। पहले पल में लोगों को पी.एम का बातें मजाक ही लगी थी पर इस फैसले ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी। एेलान के बाद लोगों...

नई दिल्लीः आज नोटबंदी को पूरा एक साल हो गया है। आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। पहले पल में लोगों को पी.एम का बातें मजाक ही लगी थी पर इस फैसले ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी। एेलान के बाद लोगों प्रतिक्रियाए एेसे थी मानों दुनियां नए सिरे से शुरु हो गई हो। आमजन को समझ नहीं आया मोदी का ये एेलान सच है या झूठ पर लोगों ने उस पर विश्वास किया और जल्दी से अपना इंतजाम करने लगे।
PunjabKesari
नोटबंदी के एेलान के बाद ATM पर लगी लंबी लाइने
जैसे ही 8 नवम्बर को मोदी ने एेलान किया कि 500 और 1000 के  नोट आज से बंद है, लोग आस- पास के एटीएम में पहुचना शुरु हो गए पर उन्हें ये समझ नहीं आ रहा थी कि एटीएम से निकले 500 और 1000 को नोटों को वो करेंगे क्या? लोगों ने पैसे निकलवा तो लिए पर परेशानी यहीं थी कि नोट तो चलेंगे नहीं।  फिर भी सब लोगों ने अपने एटीएम खाली कर दिए। कई जगह तो पैसे निकलवाने के चक्कर में बहुत सी लड़ाईयां भी हुई।
PunjabKesari
पैट्रोल पंप पर भी लगी थी आधी रात लंबी लाइने
लोगों ने नोटबंदी का एेलान होते ही पैट्रोल पंप को घेर लिया। सरकार द्वारा एेलान किया गया था कि पैट्रोल पंप पर पुराने नोट कुछ समय के लिए चलेंगे । तो फिर क्या था 8 नवंबरो को रात 12 बजे तक लोगों ने पैट्रोल पंप पर डेरा जमाई रखा।
PunjabKesari
बैंको के बाहर मेले जैसा रहा नजारा
नोटबंदी के बोद बैंको की स्थिती एक दम बिगड़ गई। लोगों ने रात को ही बैंको के बाहर सोना शुरु कर दिया। कड़ाके की ठंड में लोगं बैक के मेन गेट तक लाइने लगाई। बैकं के कर्मचारी भी नोटबंदी के बाद दिन रात काम करते नजर आए। लोग घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

मोदी के फैसला सही या गलत?
नोटबंदी का यह फैसला सही है या गलत इसी आज तक लोग समझ नहीं पाए। गरीब लोगों पर ये मार थी पर अमीरों के लिए ये किसी सजा से कम नहीं थी। कालेधन का शिकार हुआ। कई जगहों से लोगों के पास से पैसा पकड़ा गया। धीरे धीरे नए नोटों के चलन में आने से लोगों की परेशानियां कम हो गई। पर आज के दिन लोगों को ये तो जरुर याद कि नोटों के चक्कर में उन्हें कितनी दिक्कतों को सामना करना पड़ा 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!