जानिए कौन सी 7 कारें होंगी नवंबर में लांच?

Edited By ,Updated: 01 Nov, 2016 12:50 PM

which 7 cars will launch in november

ऑटोमोबाइल कंपनि‍यों ने इस साल कई नए मॉडल्‍स मार्केट में पेश कि‍ए हैं। कंपनि‍यां यह क्रम नवंबर में भी जारी रखने वाली हैं। कंपनि‍यों की ओर से प्रीमि‍यम हैचबैक, सेडान, स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल और लग्‍जरी कारों को लॉन्‍च कि‍या जाएगा।

नई दि‍ल्‍लीः ऑटोमोबाइल कंपनि‍यों ने इस साल कई नए मॉडल्‍स मार्कीट में पेश कि‍ए हैं। कंपनि‍यां यह क्रम नवंबर में भी जारी रखने वाली हैं। कंपनि‍यों की ओर से प्रीमि‍यम हैचबैक, सेडान, स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल और लग्‍जरी कारों को लांच कि‍या जाएगा। इसमें ह्युंडई, फॉक्‍सवैगन, वोल्‍वो, मर्सडीज-बेंज और टोयोटा नए मॉडल्‍स को पेश करेंगी। कंपनि‍यां डीजल से ज्‍यादा पैट्रोल वेरि‍एंट पर ज्‍यादा फोकस कर रही हैं।  

फॉक्‍सवैगन की प्रीमि‍यम हैचबैक फॉक्‍सवैगन 
इस महीने अपनी प्रीमि‍यम हैचबैक पोलो जीटीआई को लांच करने जा रही है। यह कार नवंबर के मध्‍य तक मार्कीट में पेश कर दी जाएगी। फॉक्‍सवैगन पोलो जीटीआई को सबसे सस्‍ती परफॉर्मेंस कारों में से एक बताया जा रहा है। यह भारत की पहली 3 डोर वाली हैचबैक होगी। अगर इसे कस्‍टमर्स की ओर से अच्‍छा रि‍स्‍पॉन्‍स मि‍ला तो बाद में 5 डोर के साथ भी इसे लांच कि‍या जा सकता है।

PunjabKesari
फीचर्सः 
इंजन : 1.8 लीटर टीएसआई 
पैट्रोल पावर : 190 बीएचपी 
टॉर्क : 250 एनएम 
7 स्‍पीड डीएसजी गि‍यरबॉक्‍स
6.7 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्‍पीड 
टॉप स्‍पीड : 235 km/h

मार्केट में लॉन्‍च होगी ह्युंडई की नई एसयूवी
ह्युंइर्ड भारत में स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल (एसयूवी) की बढ़ती मार्कीट को देखते हुए नए एसयूवी टुंसा को लांच कर सकती है। इस कार को कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो 2016 में शोकेस भी कि‍या था। इस कार को 14 नवंबर को लांच कि‍या जाएगा। पहले यह कार अक्‍टूबर में ही लांच होनी थी लेकि‍न इलेन्‍ट्रा की वेटिंग पीरियड ज्‍यादा होने से इसे आगे के लि‍ए टाल दि‍या गया।
PunjabKesari

फीचर्सः
इंजन : 2.0 लीटर 
पैट्रोल और डीजल पावर : 134 बीएचपी 
6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमि‍शन 
अनुमानि‍त कीमत : 18 लाख से 25 लाख रुपए 

नए अवतार में टोयोटा लॉन्‍च करेगी फॉर्च्‍यूनर
टोयोटा फॉर्च्‍यूनर को भारत में नवंबर के पहले हफ्ते में ही लांच कि‍या जाएगा। टोयोटा ने इसकी लॉन्‍चिंग को आधि‍कारि‍क रूप से पुख्‍ता कर दि‍या है। यहां तक की फॉर्च्‍यूनर को लांच करने से पहले कंपनी ने टीजर भी चला दि‍या है। इस कार को पैट्रोल और डीजल दोनों वेरि‍एंट्स में लांच कि‍या जाएगा।PunjabKesariफीचर्सः
इंजन : 2.8 लीटर (डीजल) और 2.7 लीटर (पैट्रोल) 
पावर : 177 बीएचपी (डीजल), 164 बीएचपी (पैट्रोल) 
टॉर्क : 360 एनएम (डीजल), 245 एनएम (पैट्रोल) 
6 स्‍पीड मैनुअल गि‍यरबॉक्‍स

वोल्‍वो भी लाने वाली है अपनी सेडान 
वोल्‍वो अपनी नई सेडान एस90 को लांच करने जा रही है। भारत में इसे 4 नवंबर 2016 को लांच कि‍या जा सकता है। वोल्‍वो की यह फ्लैगशि‍प सेडान का मुकाबला भारत में मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास, ऑडी ए6, बीएमडब्‍ल्‍यू 5 सीरि‍ज और नई जैगुआर एक्‍सएफ से होगा। हालांकि‍, इस कार को केवल डीजल वेरि‍एंट में पेश कि‍या जा रहा है।
PunjabKesariफीचर्सः 
इंजन : 2.0 लीटर डी4 
पावर : 190 बीएचपी 
टॉर्क : 400 एनएम 
8 स्‍पीडी एसि‍न-वारनर ऑटोमैटि‍क 

स्‍कोडा भी रैपि‍ड फेसलि‍फ्ट के लि‍ए तैयार
स्‍कोडा ऑटो अपनी नई स्‍कोडा रैपि‍ड 2016 फेसलि‍फ्ट कार को लांच करने के लि‍ए तैयार है। इस कार को नवंबर की शुरुआत में ही पेश कर दि‍या जाएगा। यूरोपीयन मार्केट्स में बि‍कने वाले मॉडल को ही भारत में लांच कि‍या जा रहा है। इस कार को पैट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्‍ध कराया जाएगा।
PunjabKesariफीचर्सः 
इंजन : 1.4 लीटर एमपीआई 
पावर : 103 बीएचपी 
टॉर्क : 153 एनएम 
5 स्‍पीड मैनुअल (पैट्रोल), 6 स्‍पीड डीएसजी ऑटोमैटि‍क गि‍यरबॉक्‍स (डीजल) 
कीमत : 8.25 लाख रुपए से 12.5 लाख रुपए

मर्सडीज-बेंज लॉन्‍च करेगी दो नई कारें
जीएलए 220डी को पेश करने बाद कंपनी अपने कैबरोलेट रेंज को बढ़ाते हुए सी300 और एस500 को भारत में लांच करेगी। यह इस साल कंपनी की ओर से लांच होने वाली 10वीं और 11वीं कारें होंगी। इन कारों को भी नवंबर की शुरुआत में पेश कर दि‍या जाएगा।  
PunjabKesariसी300 के फीचर्सः
इंजन: 2.0 लीटर 4 सि‍लेंडर टर्बोचार्ड पैट्रोल
पावर : 240 एचपी 
टॉर्क : 340 एनएम 
9 स्‍पीड ऑटोमैटि‍क ट्रांसमि‍शन 
6.7 सेकंड में 100 km/h
टॉप स्‍पीड : 250 km/h 

PunjabKesariएस500 के फीचर्सः
इंजन : 4.6 लीटर वी8 बाई-टर्बो पैट्रोल मोटर
पावर : 455 एचपी 
टॉर्क : 700 एनएम
9 स्‍पीड ऑटोमैटि‍क ट्रांसमि‍शन 
टॉप स्‍पीड : 250 km/h

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!