वेस्टमिंस्टर कोर्ट की जज ने पूछा- क्या नीरव को भी माल्या वाले बैरक में रखा जाएगा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Mar, 2019 12:00 PM

will nirav also be kept in the malaiya barracks

ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को भगोड़े हीरे कारोबारी नीरव मोदी की प्रत्यर्पण सुनवाई के दौरान उस समय सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई, जब सुनवाई कर रहीं जज एमा आर्बुथनॉट ने पूछा कि भारत प्रत्यर्पित होने की दशा में क्या मोदी को

लंदनः ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को भगोड़े हीरे कारोबारी नीरव मोदी की प्रत्यर्पण सुनवाई के दौरान उस समय सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई, जब सुनवाई कर रहीं जज एमा आर्बुथनॉट ने पूछा कि भारत प्रत्यर्पित होने की दशा में क्या मोदी को भी विजय माल्या के साथ मुंबई की आर्थर रोड जेल की उसी बैरक में रखा जाएगा? कोर्ट में सुनवाई की शुरुआत में चीफ मैजिस्ट्रेट अर्बथनॉट ने कहा कि उन्होंने दिसंबर में माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था और तभी से लग रहा था कि उन्हें आगे भी ऐसा करना पड़ेगा। जज ने पूछा, 'क्या आपको पता है कि नीरव मोदी को भारत की किस जेल में रखा जाएगा?'

PunjabKesari

नीरव और माल्या को एक ही जेल में रखा जाएगा
भारत की तरफ से बहस कर रहे क्राउन प्रॉसेक्यूशन सर्विस ने कहा कि उनको प्रत्यर्पण के बाद मुंबई ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'नीरव को उसी आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा जिसे माल्या के लिए भी तैयार किया गया है।' इस पर जज ने कहा, 'क्या दोनों को एक ही सेल में रखा जाएगा? पर्याप्त जगह तो है ना?' 

PunjabKesari

बता दें कि भारत ने यूके को जानकारी दी है कि माल्या को जेल में दोमंजिला कॉम्प्लेक्स के हाई सिक्यारिटी बैरक में रखा जाएगा। आर्थर रोड जेल में हाई सिक्यॉरिटी सेल तैयार की गई है जिसमें माल्या को रखने की तैयारी है। माल्या 9,000 करोड़ के लोन फ्रॉड का आरोपी है। हालांकि वह प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है। 

PunjabKesari

इसी जेल में अजमल कसाब को भी रखा था
जिस जेल कॉम्प्लेक्स में माल्या को रखने की तैयारी है उसी में मुंबई हमले के दोषी आतंकी अजमल कसाब को भी रखा गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक यह जेल देश की सबसे अच्छी जेल है। अधिकारी ने कहा कि इस जेल में चिकित्सा की अच्छी सुविधाओं के साथ सख्त सुरक्षा का इंतजाम है। ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को भगोड़े हीरे कारोबारी नीरव मोदी की प्रत्यर्पण सुनवाई के दौरान उस समय सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई, जब सुनवाई कर रहीं जज एमा आर्बुथनॉट ने पूछा कि भारत प्रत्यर्पित होने की दशा में क्या मोदी को भी विजय माल्या के साथ मुंबई की आर्थर रोड जेल की उसी बैरक में रखा जाएगा? सुनवाई शुरू होते ही जज आर्बुथनॉट ने पिछले साल दिसंबर में माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश देने को याद करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले (नीरव मोदी केस) में ‘देजा-वू’ जैसा अहसास हो रहा है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!