विप्रो का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,969 करोड़ रुपए पर स्थिर, आमदनी 29.6% बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jan, 2022 05:13 PM

wipro q3 net profit steady at rs 2 969 crore earnings up 29 6

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,969 करोड़ रुपए पर स्थिर रहा है। हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ी है और उसकी ऑर्डर बुकिंग भी मजबूत रही है।

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,969 करोड़ रुपए पर स्थिर रहा है। हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ी है और उसकी ऑर्डर बुकिंग भी मजबूत रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,968 करोड़ रुपए रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर उसका शुद्ध लाभ 1.3 प्रतिशत बढ़ा है। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 29.6 प्रतिशत बढ़कर 20,313.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,670 करोड़ रुपए थी। कंपनी के राजस्व में मुख्य योगदान आईटी सेवाओं का रहता है। कंपनी ने कहा कि आईटी सेवाओं से उसकी आमदनी मार्च, 2022 की तिमाही में 269.2 करोड़ से 274.5 करोड़ डॉलर रहेगी। यह तिमाही आधार पर दो से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका आईटी सेवाओं से राजस्व 263.1 करोड़ से 268.3 करोड़ डॉलर रहा। यह तिमाही-दर-तिमाही आधार पर दो से चार प्रतिशत अधिक है। विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्ट ने कहा कि राजस्व और मार्जिन के मोर्चे पर यह लगातार पांचवीं तिमाही है जबकि हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ऑर्डर बुकिंग भी काफी मजबूत है। हमने पिछले 12 माह के दौरान 10 करोड़ डॉलर से अधिक के राजस्व दायरे वाले सात नए ग्राहक जोड़े हैं।’’ उन्होंने कहा कि तिमाही के दौरान हमने एजाइल और लीनस्विफ्ट साल्यूशंस का अधिग्रहण पूरा किया है। इनसे हमारी क्षमता उल्लेखनीय रूप से बढ़ेगी।

विप्रो के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल ने कहा कि वेतन बढ़ोतरी पर काफी राशि का निवेश करने के बाद कंपनी ने मजबूत परिचालन मार्जिन दर्ज किया है। कंपनी के आईटी सेवा कारोबार के कर्मचारियों की संख्या सालाना आधार पर शुद्ध रूप से 41,363 बढ़कर 2,31,671 पर पहुंच गई है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 10,306 कर्मचारी जोड़े हैं। विप्रो ने एक रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। बीएसई में कंपनी का शेयर बुधवार को मामूली नुकसान के साथ 691.35 रुपए पर बंद हुआ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!