अप्रैल, 2020 से पहले BS-VI नियम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रही है मारुति

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Nov, 2018 02:16 PM

working overtime to meet bs vi norm ahead of april 2020 deadline maruti

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) भारत चरण छह (बीएस-6) मानकों के अनुरूप वाहनों के विनिर्माण के लिए ‘अतिरिक्त’ प्रयास कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इन कड़े उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) भारत चरण छह (बीएस-6) मानकों के अनुरूप वाहनों के विनिर्माण के लिए ‘अतिरिक्त’ प्रयास कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इन कड़े उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए वह अपने से 15 से अधिक मॉडलों के लिए 40 तरह के पावरट्रेन संस्करण बनाने पर काम कर रही है। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार एक अप्रैल, 2020 से सिर्फ बीएच-6 अनुपालन वाले मॉडल ही बेचे जा सकेंगे।

कंपनी ने तय समयसीमा से पहले बीएस-6 मानकों पर खरा उतरने के लिए अपने इंजीनियरिंग और अनुसंधान एवं विकास से जुड़ी टीमों को भी लगाया है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक सी वी रमन ने बताया, 'हम बहुत मेहनत कर रहे हैं, हम अतिरिक्त समय में भी काम कर रहे हैं। किसी भी अन्य विनिर्माता के पास इस तरह का काम नहीं है। हमारे पास सबसे अधिक मॉडल और पावरट्रेन हैं।'

उनसे उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बारे में पूछा गया था। इससे पहले 2016 में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि भारत बीएस-5 मानकों को नहीं अपनाएगा और बीएस चार से सीधे बीएस-6 मानक पर जाएगा।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!