थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर, मई में घटकर 2.45%

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jun, 2019 12:57 PM

wpi inflation eases to 2 45 pc in may from 3 07 pc in april

मई में थोक महंगाई दर 2.45 फीसदी रही है जो अप्रैल में 3.07 फीसदी रही थी। थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च की थोक महंगाई दर 3.18 फीसदी से संशोधित करके 3.1 फीसदी की गई है। महीने दर महीने आधार पर मई में कोर डब्ल्यूपीआई 1.9 फीसदी से...

नई दिल्लीः थोक महंगाई दर के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए राहत की खबर आई है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मई माह में थोक महंगाई दर घटकर 2.45 फीसदी पर आ गई है, जबकि पिछले माह अप्रैल में यह 3.07 फीसदी थी। थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर आ गई है।

पिछले साल की समान अवधि यानी मई 2018 के मुकाबले में भी इसमें बड़ी गिरावट आई है। मई 2018 में थोक महंगाई दर 4.78 फीसदी थी। जुलाई 2017 में थोक महंगाई दर 1.88 फीसदी थी। 

फल-सब्जियां सस्ते हुए, दाल की कीमत चढ़ी
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मई माह में सुपारी 5 फीसदी, फल और सब्जियां 2 फीसदी, चाय और गेहूं 1 फीसदी सस्ते हुए हैं। हालांकि, दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल आया है। आंकड़ों के अनुसार, मई माह में मछली और अन्य समुद्री खाद्य पदार्थ 7 फीसदी, अरहर दाल, 5 फीसदी, उड़द, मटर, बाजर 4 फीसदी, अंडा 3 फीसदी, मसूर-मूंग दाल 2 फीसदी महंगे हुए हैं। 

PunjabKesari

पिछले साल के मुकाबले खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी उछाल
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, खाद्य पदार्थों की कीमतों में अप्रैल माह के मुकाबले मई माह में कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर 7.37 फीसदी थी जो मई माह में घटकर 6.99 फीसदी पर आ गई है। यदि सालाना आधार पर बाद की जाए तो थोक महंगाई दर में करीब 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल मई माह में थोक महंगाई दर 1.74 फीसदी थी जो इस साल बढ़कर 6.99 फीसदी पर पहुंच गई है। 

PunjabKesari

क्रूड ऑयल ने बढ़ाई पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मई माह में क्रूड ऑयल समेत एलपीजी, केरोसिन, नेचुरल गैस की कीमतों में उछाल आया है। आंकड़ों के अनुसार, मई माह में क्रूड ऑयल 5 फीसदी, नेचुरल गैस 1 फीसदी, नेफ्था 4 फीसदी, एटीएफ 3 फीसदी, एलपीजी 1 फीसदी, केरोसिन 1 फीसदी, फर्नेस ऑयल 1 फीसदी महंगे हुए है। 

PunjabKesari

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!