फोन पे पर भी पड़ा YES बैंक संकट का असरः Paytm ने की मदद की पेशकश, मिला शानदार जवाब

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Mar, 2020 12:53 PM

yes bank crisis also impacted on phone paytm offers help got a great answer

यस बैंक संकट में सिर्फ एटीएम और बैंकिंग सिस्टम ही डिस्टर्ब नहीं हुआ है, बल्कि यूपीआई सिस्टम भी गड़बड़ा गया है। सबसे ज्यादा परेशाली स्विगी, फ्लिपकार्ट और फोनपे, भारतपे जैसे प्लेटफॉर्म को हुई है। इनमें सबसे बड़ा झटका फोन पे को लगा है, शुक्रवार दिनभर...

बिजनेस डेस्कः यस बैंक संकट में सिर्फ एटीएम और बैंकिंग सिस्टम ही डिस्टर्ब नहीं हुआ है, बल्कि यूपीआई सिस्टम भी गड़बड़ा गया है। सबसे ज्यादा परेशाली स्विगी, फ्लिपकार्ट और फोनपे, भारतपे जैसे प्लेटफॉर्म को हुई है। इनमें सबसे बड़ा झटका फोन पे को लगा है, शुक्रवार दिनभर फोन की सेवाएं बंद रहीं। दरअसल फोन पे भुगतान सेवा प्रदाता (PSP) के तौर पर यस बैंक सेवाएं ले रहा था। अचानक फोन की सेवाएं बंद होने से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

फोन पे कैसे फंसा?
फोन पे अपनी बैंकिंग सेवाओं के लिए यस बैंक का प्रयोग करता था। इस वजह से यस बैंक पर लगी बंदिशों की वजह से फोन पे एप के ग्राहक भी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाए। इस बारे में फोन पे के सीईओ ने ट्वीट कर लोगों को बताया कि यस बैंक के कारण ही फोन पे एप में दिक्कतों का सामना कर पड़ा रहा है। हालांकि शुक्रवार देर रात किए गए एक ट्वीट में फोन पे दावा किया है कि अब सभी यूजर्स फोन पे सभी फीचर्स का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं। इनमें यूपीआई, कार्ड्स और फोनपे वॉलेट शामिल हैं।

PunjabKesari

पेटीएम ने किया मदद के लिए ट्वीट, लोगों ने किया ट्रोल
इस पूरी स्थिति के दौरान पेटीएम ने भी एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया पेटीएम ने ट्वीट कर फोन पे की मदद की पेशकश की। पेटीएम ने फोन पे को टैग करके लिखा कि आपका पेटीएम पेमेंट बैंक के यूपीआई प्लेटफॉर्म पर स्वागत है और यह आपके बिजनेस संभालने के लिए काफी है। 

PunjabKesari

उसके बाद फोन पे ने ट्वीट कर जवाब दिया कि– फॉर्म तो टेंपररी है लेकिन क्लास परमानेंट है। फोन पे और पेटीएम की इस ट्विटर बातचीत लोगों ने कहा कि पेटीएम ने फोन पे के मजे लेने की कोशिश की। आपको बता दें कि पेटीएम बैंक ने भी यस बैंक के खातों से लेने देन को रोक दिया है।

PunjabKesari

और किन एप को हुई दिक्कत
फोन पे अलावा स्वीगी, फ्लिपकार्ट और पेमेंट गेटवे कंपनी रेजर पे को भी यस बैंक संकट के चलते परेशानी का सामना पड़ा। स्वीगी ने अपने पेमेंट ऑप्शन से यूपीआई के जरिए पेमेंट का ऑप्शन हटा दिया। इसी तरह फ्लिपकार्ट ने भी इसी तरह का कदम उठाया। पेमेंट गेटवे कंपनी रेजर यस बैंक का अपने बैकएंड में इस्तेमाल करती थी?
 
यस बैैंक की डिजिटल पेमेंट्स में हिस्सेदारी

  • यस बैंक में सितंबर तिमाही तक यूपीआई के माध्यम से एक बिलियन ट्रांजेक्शंस हुए थे।
  • यस बैंक का यूपीआई ट्रांजेक्शन के तहत करीब 40 फीसदी का मार्केट शेयर है।
  • यस बैंक का यूपीआई ट्रांजेक्शन 264.8 फीसदी की सालाना दर से बढ़ा है।
  • यस बैंक के माध्यम से आईएमपीएस 60 मिलियन ट्रांजेक्शन हुआ है।
  • जिसमें 80 फीसदी की एनुअल ग्रोथ देखने को मिली है।
  • आधार आधारित पेमेंट सिस्टम से 103 मिलियन ट्रांजेक्शंस हुए हैं।
  • इस तरह के पेमेंट ट्रांजेक्शंस में 189 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैै।

क्या यस बैंक का पूरा मामला?
गुरुवार को डूबते YES बैंक को बचाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। फिल्हाल 3 अप्रैल तक रकम निकासी कि सीमा 50,000/- तक तय कर दी गई है। यहां बता दें कि निवेशक हर रोज़ 50,000 तक नहीं बल्कि 3 अप्रैल तक कुल इतनी राशि निकाल सकेंगे।

हलांकि विशेष परिस्थितियों में निकासी की सीमा 5 लाख रुपए तक की तय की गई है। पढ़ाई, इलाज और शादी के लिए ज्यादा रकम निकाले जा सकेंगे। 3 अप्रैल तक रकम निकासी की लिमिट जारी रहेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!