SBI में आपने खुलवाए है ये अकाऊट, तो रहिए MAB के चार्ज से टैंशन फ्री

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jul, 2017 12:04 PM

you have opened these accounts in sbi then stay free of charge from mab charge

आज के समय में अधिकतर बैंक किसी ग्राहक के खाते में न्यूनतम बैलेंस न रहने  पर उससे चार्ज वसूलते हैं, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक में चार ऐसे भी खाते खुलते हैं

नई दिल्लीः आज के समय में अधिकतर बैंक किसी ग्राहक के खाते में न्यूनतम बैलेंस न रहने  पर उससे चार्ज वसूलते हैं, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक में चार ऐसे भी खाते खुलते हैं, जिनमें न्यूनतम बैलेंस का कोई झंझट नहीं होता है। आइए जानते हैं इन खातों के बारे में।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री जन-धन खाता 
अगर आप न्यूनतम बैलेंस के चक्कर से मुक्ति पाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री जन-धन खाता खुलवा सकते हैं। इस खाते के तहत आप पर कोई न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं होती है। यह खाता प्रधानमंत्री की योजना के तहत खुलवाए जाते हैं, ताकि देश के हर नागरिक के पास अपना खाता हो सके। इसके खाता धारकों को 1 लाख रुपए का दुर्घटमा बीमा कवर भी मिलता है। वहीं 6 महीने पूरे होने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
PunjabKesari
छोटी बचत बैंक खाता 
भारतीय स्टेट बैंक के छोटी बचत बैंक खाते (small savings bank account) में अधिकतम बैलेंस की सीमा 50 हजार रुपए है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार इन खाताधारकों को एटीएम-कम-डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसके लिए उनसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है ना ही कोई वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क देना होता है। इसके अलावा एक वित्त वर्ष में जमा कराई गई कुल राशि 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ ही कुल निकासी और ट्रांसफर की रकम भी 10 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

बेसिक सेविंग्स बैंक खाता 
अगर आपने भारतीय स्टेट बैंक में बेसिक सेविंग्स बैंक खाता (basic savings bank account) खाता खुलवाया है तो भी आप न्यूनतम बैलेंस के झंझट से बच सकते हैं। इसमें न्यूनतम या फिर अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन इस खाते के धारक किसी भी अन्य तरह का कोई भी खाता नहीं खोल सकते हैं। अगर इस तरह का कोई भी अन्य बचत खाता है तो उसे भी बेसिग सेविंग्स बैंक खाता खुलवाने के 30 दिन के अंदर बंद करवाना होगा।
PunjabKesari
कॉरपोरेट सैलरी खाता 
न्यूनतम बैलेंस से बचाने वाला एक खाता है कॉरपोरेट सैलरी खाता (corporate salary account), जिससे कर्मचारी और नियोक्ताओं को कई फायदे होते हैं। इस तरह के खाते से नियोक्ता को काफी कम कागजी कार्रवाई करनी होती है और वेतन प्रबंधन के खर्चे भी कम हो जाते हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार ऐसे खाताधारकों को बैंक की अन्य सुविधाओं के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मुफ्त मिलती है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!