जोमैटो ने साफ-सफाई मानकों पर खरे नहीं उतरे 5,000 रेस्तरां को सूची से हटाया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Feb, 2019 11:12 AM

zomato delists 5 000 restaurants in feb for failing to meet hygiene standards

ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने खाद्य नियामक एफएसएसएआई (FSSAI) के मानकों पर खरा नहीं उतरने पर फरवरी में 5,000 रेस्तरांओं को अपनी सूची से हटा दिया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्लीः ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने खाद्य नियामक एफएसएसएआई (FSSAI) के मानकों पर खरा नहीं उतरने पर फरवरी में 5,000 रेस्तरांओं को अपनी सूची से हटा दिया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जोमैटो ने बयान जारी कर कहा कि वह भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के साथ मिलकर देश के तकरीबन 150 शहरों में उसके प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध रेस्तरांओं का ऑडिट कर रही है। 
 
कंपनी के मुताबिक, 'उसने साफ-सफाई के लिए एफएसएसएआई द्वारा तय मानकों का पालन नहीं करने पर 5,000 से अधिक रेस्तरां को अपने प्लेटफॉर्म से बाहर कर दिया है।' ZOMATO के सीईओ (फूड डिलिवरी बिजनेस) मोहित गुप्ता ने कहा, 'हम हर दिन अपने प्लेटफॉर्म पर 400 रेस्तरां जोड़ रहे हैं। ऐसे में अहम है कि रेस्तरां हमारे नियमों और स्वच्छता संबंधी मानकों का पालन करें।'
 
गुप्ता के मुताबिक जोमैटो के प्लेटफॉर्म पर 80,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट लिस्ट हैं। इन सबकी समीक्षा की जा रही है। लगातार कोशिशों के बाद भी नियमों का ध्यान नहीं रखने वालों को डीलिस्ट किया जा रहा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!