लोगों ने मास्क व एक दूसरे से दूरी बनानी कर दी बंद, बढऩे लगे केस
पंचकूला (आशीष): पिछले साल दिसम्बर के बाद से कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहे थे। लोगों ने एहतियात बरतनी बंद कर दी, मास्क डालना छोड़ दिया, एक दूसरे से दूरी बनानी भी बंद कर दी। इसका नतीजा ये निकला कि अब जनवरी और फरवरी में जो मामले कोरोना वायरस के आ रहे थे, लापरवाही के कारण वह तीन से चार गुणा ज्यादा बढ़ गए हंै।
अगर वीरवार और शुक्रवार दो दिन की बात करें तो कोरोना वायरस के 99 नए मरीज सामने आए हंै। वहीं 24 हैल्थ सैंटरों पर शनिवार को 2300 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट था। जिसमें 1969 सीनियर सिटीजन शामिल थे और इसमें से 1651 बुजुर्गों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। 45 से 59 साल के 76 लोगों को टीका लगया गया।
बरवाला में फिर खुलेगा कोविड सैंटर
पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। अब अर्बन के साथ साथ रूरल एरिया से भी लोग कोरोना से ग्रस्त होने शुरू हो गए हंै। अभी तक लोगों को उनके घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा था। अब रूरल एरिया से मामले आने के बाद और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढऩे से विभाग बरवाला के कोविड केयर सैंटर दोबारा से खोलने के लिए काम कर रहा है। हालांकि, अभी आइसोलेशन वाले मरीजों को जरूरत पडऩे पर अस्पताल में ही एडमिट किया जाएगा। पंचकूला विकास मंच के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने सिविल सर्जन सैक्टर-6 को पंचकूला में कोविड वैक्सीन ऐसे बुजुर्ग लोगों को जो किसी कारण बाहर नहीं जा सकते।
उनको घर पर ही वैक्सीन लगवाने की मांग की है। उनका कहना है कि सीनियर सिटीजन को कोविड वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो है। इस संबंध में विकास मंच की ओर से उपायुक्त, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक और विधानसभा स्पीकर को भी पत्र लिखा है।
कालका में पार्किंग स्थल देखने आए डी.सी. ही फंस गए जाम में
NEXT STORY