बुडै़ल स्थित मैडीसर्ज दवाईयों के होलसेल गोदाम से चोर लाखों की महंगी दवाइयां चोरी कर ले गए।
चंडीगढ़ (सुशील): बुडै़ल स्थित मैडीसर्ज दवाईयों के होलसेल गोदाम से चोर लाखों की महंगी दवाइयां चोरी कर ले गए। यह सारा वाक्या गोदाम के सामने लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया। जांच में पता चला कि चोर गोदाम के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की डी.वी.आर. भी साथ ले गए। दुकानदार प्रवीण गर्ग ने बताया कि चोर दुकान से 25 लाख की महंगी दवाइयां चुरा ले गए।
बुडै़ल चौकी पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। प्रवीण गर्ग ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे दो युवक उनकी दुकान पर दवाई खरीदने आए थे और उन्होंने युवकों को रिटेल में दवाई देने से मना कर दिया। इस दौरान एक युवक गोदाम के बाथरूम में छिप गया और दूसरा गोदाम से चला गया। इसके बाद वह दुकान बंद करके घर चले गए और अगले दिन सुबह रविवार को आए तो गोदाम की पहली मंजिल का शटर का ताला अंदर से टूटा मिला।
उन्होंने कैमरे जांचे तो डी.वी.आर. गायब थी। और स्टॉक से महंगी दवाइयां नदारद थीं। उन्होंने गोदाम के सामने केसोराम कांप्लैक्स के कैमरे चैक किए तो उसमें गोदाम में दो युवक अंदर गए और एक युवक बाहर आता दिखा। वहीं रात को गोदाम के बाहर तीन युवक गाड़ी के साथ खड़े होकर बातचीत करते दिखे। उन्होंने बताया कि चौकीदार ने जब इन युवकों से रात को खड़े होने का कारण पूछा तो युवकों ने बताया था कि वह मनसा देवी जाने के लिए दोस्त का इंतजार कर रहे थे।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!गोपाल स्वीट्स के मालिक व गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंककर लूटे 6.25 लाख
NEXT STORY