नैशनल क्रिकेट अकादमी के लिए UTCA के 4 खिलाड़ी चयनित

Edited By Priyanka rana,Updated: 06 Mar, 2020 01:14 PM

4 players of utca selected for national cricket academy

बी.सी.सी.आई. से मान्यता मिलने के बाद चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने कूच बिहार और अंडर-16 टूर्नामैंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

चंडीगढ़(लल्लन) : बी.सी.सी.आई. से मान्यता मिलने के बाद चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने कूच बिहार और अंडर-16 टूर्नामैंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। 4 खिलाडिय़ों का चयन बी.सी.सी.आई. की ओर से नैशनल क्रिकेट अकादमी में किया गया है। इसके बाद इन खिलाडिय़ों में से ही इंडिया की अंडर-19 टीम को तैयार किया जाएगा। 

इन खिलाडिय़ों में बल्लेबाज सूर्य नारायण यादव, ऑलराऊंडर युवराज चौधरी, राजअंगद बावा व विकेट कीपर बल्लेबाज अक्षित राणा का नाम शामिल है। इसके साथ ही जोन क्रिकेट अकादमी के लिए अंडर-16 खिलाड़ी पारस का चयन किया गया है। 

यह सभी खिलाड़ी अप्रैल माह से अपने-अपने ट्रेनिंग सैंटर में जाएंगे। सूर्य नारायण यादव झारखंड में 2 अप्रैल से 2 मई तक कैंप ज्वाइन करेंगे। राजअंगद बावा 2 अप्रैल से 2 मई तक छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग लेंगे। अक्षित राणा और युवराज चौधरी 2 अप्रैल से 2 मई तक दिल्ली में ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन करेंगे। 

सूर्य नारायण यादव :

  • -अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में प्रदर्शन
  • -810 रन बनाए सीरीज में 
  • -4 शतक लगाए
  • -4 विकेट भी झटके
  • -187 रन की शानदार पारी नागालैंड के खिलाफ खेली। 
  • -97 रन की बेहतरीन पारी खेली अंडर-23 में। 
  • -380 रन बनाए थे अंडर-16 के 4 मैचों में 

PunjabKesari

राजअंगद बावा :

  • -अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में प्रदर्शन
  • -35 विकेट लिए सीरीज में 
  • -300 से अधिक रन बनाए 
  • -5 विकेट 3 बार झटके टूर्नामैंट में 
  • -चंडीगढ़ की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। 
  • -पंजाब की तरफ से अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामैंट भी खेल चुके 

PunjabKesari

पिता ही कोच :
राजअंगद ने क्रिकेट के गुर अपने पिता सुखविंन्द्र सिंह बावा से सीखे हैं। बावा शहर के एक ऐसे क्रिकेट कोच हैं जिन्होंने शहर से कई इंटरनैशनल खिलाडिय़ों को तैयार किया है। सुखविंन्द्र सिंह बावा ने बताया कि राजअंगद जी.एम.एस.एस. एस.-38 के 11वीं कक्षा के छात्र हैं। 

अक्षित राणा :

  • -कूच बिहार ट्रॉफी में 
  • -4 शतक जड़े
  • -9 मैचों में 740 रन बनाए।
  • -35 विपक्षी बल्लेबाजों को विकेट के पीछे आउट किया। 
  • -अंडर-16 में पंजाब की तरफ से खेले 
  • -अंडर-23 सी.के.नायडू टूर्नामैंट के लिए खुद को प्रमोट किया, जहां पर उन्होंने खुद को साबित किया। 

PunjabKesari

जी.एम.एस.एस.एस.-35 में 12वीं के छात्र अक्षित राणा  कोच सुखविन्द्र सिंह बावा के पास प्रैक्टिस कर रहे हैं। अक्षित ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ट्रायल दिए थे, लेकिन उसके बाद कुछ प्वाइंट कम होने पर अधिकारियों ने उन्हें मना कर दिया था। मगर स्किल व फिटनैस बेहतर होने के कारण अधिकारियों का दोबारा पैनल बैठा और बस स्टैंड से घर जा रहे अक्षित राणा को वापस बुलाया गया।

युवराज चौधरी :
कूच बिहार ट्राफी में प्रदर्शन 
-42 विकेट झटके 10 मैचों में ।
-3 बार 5 विकेट झटके।
-500 रन भी सीरीज में बनाए।
-4 अर्धशतक और 1 शतक 
-अंडर-23 कर्नल सी.के.नायडू ट्राफी 
-10 विकेट एक ही मैच में झटके।  
PunjabKesari

इंडिया अंडर-19 
दो मैच खेले जिसमें 6 विकेट झटके। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 24 रन देकर 3 विकेट रहा।

पी.सी.ए. की अंडर -14 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं पारस :
अंडर-16 आयु वर्ग के ऑलराऊंडर पारस अमरजीत का चयन जोन क्रिकेट अकादमी के लिए किया गया है। यह कैंप दिल्ली में 12 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित किया जाएगा। 

PunjabKesari

पारस ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यू.टी.सी.ए. की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और ऑल राउंडर कैटेगरी में टॉप पोजीशन हासिल की। पारस ने इस पूरे टूर्नामैंट में 22 विकेट और 188 रन बनाए। पारस पी.सी.ए. की अंडर-14 आयुवर्ग की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। पारस के कोच नागेश गुप्ता और जसवंत राय ने बताया कि वह हर गेंद काफी सोच समझकर डालता है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!