सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज जांचने पर पाया गया कि दोनों आरोपी हैलमेट पहनकर बाइक पर जा रहे
मोहाली,(संदीप): सैक्टर-68 स्थित सोसाइटी निवासी बलजीत कौर (57) से मोटरसाइकिल सवार 2 आरोपी गले में पहनी हुई सोने की चेन स्नैच कर ले गए। कुछ ही दूरी पर खड़े उनके पति जसबीर सिंह ने यह देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान वारदात स्थल के आसपास घरों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज जांचने पर पाया गया कि दोनों आरोपी हैलमेट पहनकर बाइक पर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के मोटरसाइकिल के नंबर व उनकी डील डोल के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी है।
जसबीर सिंह ने बताया कि वह पत्नी बलजीत कौर के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। वहां से लौटते समय उनकी पत्नी बलजीत कौर बहन के साथ सैक्टर-68 की सड़क पर पैदल चल रही थी और इस दौरान वे भी करीब 100 मीटर की दूरी पर अपने रिश्तेदार के साथ थे। अचानक से ही एक मोटरसाइकिल पर हैलमेट पहने हुए 2 युवक आए और उनकी पत्नी के गले मे पहनी हुई सोने की चेन स्नैच कर तुरंत वहां से फरार हो गए।
नवरत्न मुंजाल की कंपनी इंड स्विफ्ट की डायरैक्टर है महाजन की पत्नी
NEXT STORY