खराब मौसम के कारण एयर इंडिया ने कुछ दिन के लिए दो फ्लाइट की रद्द

Edited By bhavita joshi,Updated: 04 Jan, 2019 08:59 AM

air india canceled two flights due to bad weather

खराब मौसम को देखते हुए एयर इंडिया एयरलाइन ने चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से दिल्ली व कुल्लू जाने वाली दो फ्लाइट्स को अनिश्चित समय तक बंद करने का फैसला किया है।

चंडीगढ़(लल्लन): खराब मौसम को देखते हुए एयर इंडिया एयरलाइन ने चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से दिल्ली व कुल्लू जाने वाली दो फ्लाइट्स को अनिश्चित समय तक बंद करने का फैसला किया है। इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर दीपेश जोशी ने बताया कि फ्लाइट संख्या 9आई 831/832 को 2 से 10 जनवरी तक बंद किया है। इसके साथ ही दूसरी फ्लाइट संख्या 9आई 807/808 को 17 दिसम्बर से 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। 

खराब मौसम : 2 फ्लाइट रद्द, 5 ने देरी से भरी उड़ान
दिल्ली में खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट वीरवार को रद्द रही। जिनमें फ्लाइट्स संख्या 9 डब्ल्यू 652 तथा 9डब्ल्यू 646 की फ्लाइट शामिल हैं। इसके साथ ही फ्लाइट संख्या आई5-1825 जो अपने निर्धारित टाइम से 2 घंटे 15 मिनट लेट रही। इसके बाद फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 863 जो खराब मौसम के कारण 3 घंटे लेट रही। फ्लाइट यूके 830/879 जो 1 घंटे 25 मिनट लेट, फ्लाइट संख्या एल814/622 जो आपने टाइम से 1 घंटे 21 मिनट तथा फ्लाइट संख्या एल622/एल813 आपने सही टाइम से 1 घंटे 21 मिनट लेट उड़ान भरी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!