आज बदनौर 95 लाभार्थियों को सौंपेंगे मलोया फ्लैट्स के अलॉटमैंट लैटर

Edited By bhavita joshi,Updated: 03 Mar, 2019 10:59 AM

allotment letters of maloya flats to 95 beneficiaries today

लोकसभा चुनाव-2019 की आचार संहिता लगने से पहले शहर के विभिन्न प्रोजैक्ट्स के उद्घाटन का कार्यक्रम तय हो गया है।

चंडीगढ़(साजन): लोकसभा चुनाव-2019 की आचार संहिता लगने से पहले शहर के विभिन्न प्रोजैक्ट्स के उद्घाटन का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर आज और कल विभिन्न प्रोजैक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर एडवाइजर मनोज परिदा के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन एवं सांसद किरण खेर विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। प्रशासक रविवार को 12 बजे मलोया में नवनिर्मित पुनर्वास योजना के तहत बने फ्लैट्स के अलॉटमैंट लैटर करीब 95 लाभार्थियों को अपने हाथों से सौंपेंगे। वहीं शाम 4.00 बजे ट्रिब्यून चौक पर बनने वाले फ्लाईओवर और अंडरपास का नींव का पत्थर रखेंगे।


फिर 3 दिन सी.एच.बी. ऑफिस में मिलेंगे लैटर, चाबी बाद में मिलेगी
चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की ओर से स्माल फ्लैट स्कीम 2006 के तहत 12 साल बाद चयनित लाभार्थियों को अलॉटमैंट लैटर मिलने जा रहे हैं। रविवार के बाद सी.एच.बी. कार्यालय में शिविर लगाकर 5, 6 और 7 मार्च को प्रशासनिक अफसरों के द्वारा लाभार्थियों को अलॉटमैंट लैटर क्रमवार दिया जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम पांच तक यह लैटर दिए जाएंगे। निर्धारित तिथियों में यह लैटर अंग्रेजी के अल्फाबेट के अनुसार अलॉटियों को दिया जाएगा। इसकी सूचना एस.एम.एस. के जरिए दी जा रही है। अफसरों के अनुसार फ्लैट की चाबी बाद में दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!