गगनेजा हत्याकांड में 11 आरोपी कोर्ट में पेश, बग्गा पुलिस रिमांड पर भेजा

Edited By bhavita joshi,Updated: 12 Jul, 2019 11:59 AM

bagga police sent remand to 11 accused in gaganeja murder

पंजाब में बीते समय में हिन्दु-नेताओं के कत्ल केसों की जांच कर रही एन.आई.ए. ने आर.एस.एस. नेता जगदीश गगनेजा कत्ल केस में आज 11 आरोपियों को मोहाली में एन.आई.ए. कोर्ट में पेश किया।

मोहाली(कुलदीप): पंजाब में बीते समय में हिन्दु-नेताओं के कत्ल केसों की जांच कर रही एन.आई.ए. ने आर.एस.एस. नेता जगदीश गगनेजा कत्ल केस में आज 11 आरोपियों को मोहाली में एन.आई.ए. कोर्ट में पेश किया। इनमें से 10 आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि एक आरोपी रमनदीप बग्गा को पुलिस रिमांड पर भेजा है।

जानकारी मुताबिक कुल 11 आरोपियों हरदीप सिंह शेरा, रमनदीप बग्गा, जगतार सिंह जोहल, धरमिंदर गुगनी, अमनिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, अनिल कुमार कला, रवि पाल, परवेज मलूक और पहाड़ सिंह को एजैंसी ने तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर ला कर पेश किया था।  ज्ञात रहे आर.एस.एस. नेता जगदीश गगनेजा की 6 अगस्त 2016 में जालंधर के ज्योति चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने सरेआम गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। 

यह हत्याकांड अभी तक हल नहीं हो सका है। इस मामले की शुरूआत में पंजाब पुलिस द्वारा जांच की गई थी लेकिन कोई सफलता न मिलने पर इस मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंप दी गई थी। उस उपरांत यह मामला एन. आई.ए. को सौंप दिया गया था। अब एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है जिस के चलते आज 11 आरोपियों को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर ला कर पेश किया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!