बाइक सवार को सड़क पर थूकना पड़ा महंगा, पानी से सड़क को धुलवाया

Edited By pooja verma,Updated: 12 May, 2020 11:56 AM

bike rider had to spit on the road expensive washed the road with water

कोरोना वायरस की महामारी द सिटिब्यूटिफुल को खोखला करती जा रही है।

चंडीगढ़ (कुलदीप कुमार) : कोरोना वायरस की महामारी द सिटिब्यूटिफुल को खोखला करती जा रही है। ऐसे में प्रसाशन और पुलिस शहर वासियों को घरों में रहने और सोशल डिस्टनसिंग और इधर-उधर थूकने के लिए मना करती है ।वही कुछ लोग ऐसे भी लोग हैं , जो प्रशासन और पुलिस की बातों को अनसुना और अनदेखा कर देते हैं । ऐसा ही कुछ देखने को मिला द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में ।

 

जहां पर बाइक  सवार एक व्यक्ति अपने बच्चे को किताबें दिलाने के लिए जा रहा था । बाइक पर सवार यह व्यक्ति सड़क पर थूकता हुआ आ रहा था । जिसे  कुछ ही दूरी पर लगे ट्रैफिक पुलिस के नाके पर तैनात ट्रैफिक मार्शल बलदेव सिंह ने देख लिया । पहले तो उसकी बाइक रुकवाई और फिर उस व्यक्ति से  पानी के साथ जहां - जहां थूका था । उससे सड़क धुलवाई और फिर बाइक सवार को  समझाया कि इस तरह की गलती भविष्य में नहीं करेगा । 

 

बतादें की कोरोना महामारी के चलते सड़क या यहां वहां थूकने पर कानूनी करवाई हो सकती है। जबकि चंडीगढ़ पुलिस का मकसद केवल  उस व्यक्ति को समझाना था । ताकि उनकी इस हरकत से किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!