नए साल में आएगी ज्योतिष विज्ञान पर गुरमीत बेदी की किताब

Edited By bhavita joshi,Updated: 21 Dec, 2018 01:38 PM

bring in the new year book gurmeet singh bedi on astrology

हिमाचल साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित देश-विदेश में कई पुरस्कार हासिल करने वाले गुरमीत बेदी की ज्योतिष साइंस पर नई किताब नए साल में पाठकों को पढऩे को मिलेगी।

चंडीगढ़(दीपेंद्र): हिमाचल साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित देश-विदेश में कई पुरस्कार हासिल करने वाले गुरमीत बेदी की ज्योतिष साइंस पर नई किताब नए साल में पाठकों को पढऩे को मिलेगी। बेदी ने 30 साल के व्यापक शोध के बाद किताब में ज्योतिष को पूर्ण विज्ञान साबित करके ज्योतिष पर फैली अनेक भ्रांतियां का निराकरण करने की कोशिश की है। ज्योतिष में गहरी रुचि रखने वाले लोगों के लिए भी यह किताब काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। किताब में विभिन्न ग्रहों की प्रकृति और मानव जीवन पर उनके प्रभाव का विस्तार से वर्णन किया गया है।

बता दें कि बेदी वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उपनिदेशक हैं। चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में स्थित प्रैस संपर्क कार्यालय में तैनात हैं। बेदी ने बुक में बताया कि ज्योतिर्विज्ञान खगोलीय पिंडों के अध्ययन का विज्ञान है। इसी विज्ञान ने नक्षत्रों, ग्रहों, राशियों के बारे में विस्तार से बताया। ऋ षि-मुनियों ने ब्रह्मांड के बारे में पृथ्वी पर होने वाली ऋ तुओं, तिथि, समय, अंक, समुद्र में ज्वार-भाटे, सूर्य-चन्द्र ग्रहण या धरती पर पर होने वाले सृजन, विकार या विनाश का सटीक विश्लेषण प्रस्तुत किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!