महिला क्रिकेट: चंडीगढ़ ने दर्ज की जीत, फाइनल में किया प्रवेश

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jun, 2017 07:34 PM

chandigarh and moga also won the fourth league match

चंडीगढ़ व मोगा की टीमों ने चौथा लीग मैच भी जीत कर 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की पंजाब अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

चंडीगढ़, (संघी): चंडीगढ़ व मोगा की टीमों ने चौथा लीग मैच भी जीत कर 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की पंजाब अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

चंडीगढ़ बनाम मुक्तसर :

चंडीगढ़ की टीम ने सुमन की घातक गेंदबाजी की मदद से मुक्तसर की टीम को 31 रन से हराया। चंडीगढ़ टीम की ओर से 28.4 ओवर में बनाए गए 87 रन (रजनी देवी 22, जसबीर 5/25, लखवीर 3/25) के जवाब में मुक्तसर की टीम 27 ओवर में मात्र 56 रन (नवदीप नाबाद 36, सुमन 5/18, रजनी देवी 3/15) ही बना सकी।

मोगा बनाम जालंधर :

मोगा की टीम ने जालंधर की टीम को 1 विकेट से हराया। जालंधर टीम 14.3 ओवर में मात्र 27 रन (अवरीत कौर 4/10, प्रियंका 2/04, सुखप्रीत कौर 2/03, दलजीत कौर 2/07) ही बना सकी। जवाब में मोगा की टीम ने 11.4 ओवर में 9 विकेट पर 28 रन (नीतू सिंह 4/08, सिमरन 3/12, श्वेता जैमवाल 2/05) बना लिए।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!