खन्ना स्टेशन पर न्यू पैनल इंटरलॉकिंग कार्य के चलते वाया चंडीगढ़ होकर जाएगी कुछ ट्रेन

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 06 Aug, 2022 07:13 PM

change of few minutes in train timings

खन्ना स्टेशन पर न्यू पैनल इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तन तथा रोककर चलाया जाएगा। रेलवे की तरफ से 5 से 14 तक ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से मार्ग में...

चंडीगढ़,(लल्लन): खन्ना स्टेशन पर न्यू पैनल इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तन तथा रोककर चलाया जाएगा। रेलवे की तरफ से 5 से 14 तक ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से मार्ग में परिवर्त किया गया हैं।

 

रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
रेलवे ट्रेक पर कार्य होने के कारण 07, 12 तथा 14 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल बारास्‍ता सान्‍हेवाल-चंडीगढ़ परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।
-12 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12408 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी, 22706 जम्‍मूतवी-तिरुपति तथा 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस बारास्‍ता सान्‍हेवाल-चंडीगढ़ परिवर्तित मार्ग से चलेगी ।
-14 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस बारास्‍ता सान्‍हेवाल-चंडीगढ़ परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा सरहिन्‍द पर नहीं रुकेगी ।
-13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14673 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस बारास्‍ता राजपुरा-धुरी-लुधियाना परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा सरहिन्‍द, गोविन्‍दगढ़ तथा खन्ना स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी ।
-13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता सान्‍हेवाल-चंडीगढ़ होकर चलाया जाएगा ।

 

रेलगाड़ियों को मार्ग में रोककर चलाना:-
ट्रेक पर कार्य चलने के कारण 12 तथा 14 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटडा-अम्बेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा ।
-13 अगस्त को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22125 नागपुर-अमृतसर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा ।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!