छठ पूजा : सूर्यदेव को अर्घ्य देकर की पूजा, घग्गर नदी पर भी हुआ पूजन

Edited By Priyanka rana,Updated: 14 Nov, 2018 08:14 AM

chhath puja

सैक्टर-42 स्थित न्यू लेक पर छठ के शुभ अवसर पर पूर्वांचल वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रशासन व हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मिलकर छठ मैया की पूजा व प्रार्थना की और हरिद्वार से लाए गंगाजल को तट में विसर्जित किया।

चंडीगढ़(मीनाक्षी) : सैक्टर-42 स्थित न्यू लेक पर छठ के शुभ अवसर पर पूर्वांचल वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रशासन व हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मिलकर छठ मैया की पूजा व प्रार्थना की और हरिद्वार से लाए गंगाजल को तट में विसर्जित किया। वहीं मलोया स्थित तालाब पर दोपहर अढाई बजे से ही व्रत रखने वाले श्रद्धालु आने शुरू हो गए। महिलाएं घरों से छठी माई और सूरज देव के गीत गाते हुए यहां पहुंची। शाम चार बजते बजते काफी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। 

PunjabKesari

इस दौरान मलोया सहित आसपास के सभी क्षेत्रों की लगभग सभी सड़कें छठ के गीतों से गुंजायमान होती रहीं। मलोया, डड्डू माजरा, सैक्टर 39, जुझारनगर तथा मलोया के आसपास की सभी कालोनियों व गांवों के हर कोने से लोग निकलकर छठ का पहला अघ्र्य देने के लिए यहां लगभग हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस तालाब पर पूजा करने के लिए 4 घाटों पर व्यवस्था की है, जिन्हें बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है।  

PunjabKesari

वहीं, पंचकूला में छठ पूजन बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंचकूला घग्गर नदी पर भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्वांचल एकता मंच एवं ऑल कांट्रेक्टर लैबर एसोसिएशन की ओर से पूर्व पार्षद गौतम प्रसाद, चंद्रशेखर, इंद्रजीत चौरसिया, संजय, जगन्नाथ, गोमती प्रसाद एवं काशी, पूर्व पार्षद हरेंद्र सिंह सैनी मौजूद रहे।  

PunjabKesari

गांव अभयपुर में पूर्व इनेलो पार्षद सुभाष निषाद द्वारा विशाल छठ पूजन के दौरान मौजूद रहे। समारोह में इंडियन नैशनल लोकदल के प्रदेश व्यापार सैल अध्यक्ष कुलभूषण गोयल भी पहुंचे। इसी प्रकार सैक्टर-19 रेलवे फाटक के पास छठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर भी पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के जिला महासचिव हरेंद्र मलिक पहुंचे।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!