दिल्ली-मुम्बई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर से जोडऩे के लिए कनैक्टिंग लाइन बनाने के कार्य में तेजी लाएं: संजीव कौशल

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 24 May, 2022 08:07 PM

chief secretary held a meeting regarding freight corridor projects

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़) में 900 एकड़ से अधिक क्षेत्र में उत्तर भारत में सबसे बड़े इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक हब के रूप में इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है। इस इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल...

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़) में 900 एकड़ से अधिक क्षेत्र में उत्तर भारत में सबसे बड़े इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक हब के रूप में इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है। इस इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब को दिल्ली-मुम्बई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर से कनैक्ट करने के लिए डी.एफ.सी.सी.आई.एल. द्वारा कनैकिं्टग लाइन बनाए जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

 
हरियाणा से 246 किलोमीटर की लंबाई के ईस्टर्न और वैस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर गुजरेंगे, जिनके बनने से एक ओर जहां यातायात में सुगमता होगी तो वहीं यह कॉरीडोर हरियाणा के आॢथक विकास को भी बढ़ावा देंगे। 1506 किलोमीटर लंबे वैस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगा और 177 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में बनेगा। इसी प्रकार, 1875 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर गुजरेगा और 72 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में बनेगा। पिखलानी-साहनेवाल इलैक्ट्रीफाइड सिंगल लाईन पर माल की आवाजाही के लिए 7 स्टेशन बनेंगे और लैवल क्रॉसिंग पर 8 आर.ओ.बी. तथा 21 आर.यू.बी. बनाए जाएंगे। रेवाड़ी-दाबला सैक्शन पर 2 जंक्शन और 1 नया स्टेशन बनेगा। इसी प्रकार, रेवाड़ी-दादरी सैक्शन पर माल की आवाजाही के लिए 4 स्टेशन बनेंगे। पृथला में गुड्स अपलोङ्क्षडग फैसिलिटी बनाई जाएगी। 2.7 किलोमीटर का एलिवेटिड कॉरीडोर भी होगा।


संजीव कौशल वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से हरियाणा से गुजरने वाली फ्रेट कॉरीडोर परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रविंद्र कुमार जैन भी वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर से संबंधित जितने भी लंबित मामले हैं, उनको जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को इन परियोजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। 

 


-मुआवजा प्रक्रिया 1 या 2 दिनों में पूर्ण कर लंबित कार्यों को जल्द शुरू करें
संजीव कौशल ने यमुनानगर के उपायुक्त को निर्देश दिए कि यमुनानगर के जगाधरी में 220 के.वी. डी.सी., अब्दुल्लापुर (पावर ग्रिड) के निर्माण के संबंध में भूमि अधिग्रहण के बढ़े हुए मुआवजा की प्रक्रिया 1 या 2 दिनों में पूर्ण कर लंबित कार्यों को जल्द शुरू किया जाए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डी.एफ.सी.सी.आई.एल.) द्वारा वैस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के न्यू रेवाड़ी स्टेशन पर ट्रक ऑन ट्रेन की सॢवस शुरू की गई है। इसके सुचारु संचालन के लिए सुलखा गांव से नचाना गांव तक की सड़क की मरम्मत का कार्य 3 महीने में पूर्ण करें।  बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि मेवात के लिए 11 के.वी. पावर सप्लाई का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा और पृथला के लिए भी टैंडर हो चुका है। बाकी स्टेशनों के लिए भी कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!