‘लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए 10 किलोमीटर में होगा कालेज : मनोहर लाल’

Edited By Vikash thakur,Updated: 26 Dec, 2020 09:25 PM

college will be in 10 km for girls higher education

‘मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए चौ. बंसी लाल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित ब्लॉक का किया उद्घाटन’

चंडीगढ़, (पांडेय): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश में शिक्षा, खासकर बेटियों की शिक्षा के लिए भी काफी काम किया है। पहले लड़कियों के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज बनाने की योजना बनाई थी जिसे अब 15 किलोमीटर कर दिया गया है। जल्द ही इस सीमा को और कम करके 10 किलोमीटर किया जाएगा, ताकि हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। साथ ही, शिक्षा के बजट में भी 15 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की गई है ताकि शिक्षा से जुड़े कार्यों और परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में पैसे की कोई कमी महसूस न हो।

 


मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी में नवनिर्मित शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन करने उपरांत कही। उन्होंने कहा कि भारत के सुप्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के नाम पर बने इस ब्लॉक के शुरू होने से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आएगी। 


‘नई शिक्षा नीति में हुआ आमूल-चूल परिवर्तन’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अंग्रेजों के समय से चली आ रही ‘क्लर्क पैदा करने की’ शिक्षा पद्धति में आमूल-चूल परिवर्तन करके कौशल विकास और आई.टी. जैसे आज की जरूरतों के मुताबिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। साथ ही, इस शिक्षा नीति में विद्याॢथयों में नैतिक मूल्य और संस्कार विकसित करने पर भी विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का बेहतरीन बुनियादी ढांचा विकसित किया गया है। छोटा-सा प्रदेश होने के बावजूद आज प्रदेश में सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को मिलाकर लगभग 50 विश्वविद्यालय हैं जिनमें सामान्य शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी, प्रौद्योगिकी, खेल, चिकित्सा और आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। विद्यार्थी का पासपोर्ट बनवाना संबंधित विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी की बनती है ताकि उन्हें इसके लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही, कई विद्याॢथयों को पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसके लिए सरकारी गारंटी पर सस्ते लोन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बी.पी.एल., अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के बच्चों की कोङ्क्षचग के लिए कोङ्क्षचग सैंटर बनाए गए हैं। स्कूली बच्चों की कोङ्क्षचग के लिए ‘सुपर 100’ नामक योजना के तहत दो सैंटर खोले गए हैं। इन केंद्रों की सफलता को देखते हुए ऐसे दो और केंद्र खोले जाएंगे।


‘कृषि मंत्री दलाल ने विश्वविद्यालय बनाने का किया स्वागत’  
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि आज से भिवानी में शानदार विश्वविद्यालय बनाने की शुरूआत हुई है और शिक्षा के क्षेत्र में किसी मुख्यमंत्री ने इतना काम नहीं किया, जितना मनोहर लाल ने किया है। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के चेयरमैन प्रोफैसर बृज किशोर ने भी वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से अपने विचार रखे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने विश्वविद्यालय की भावी कार्य-योजना पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. जितेंद्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट किया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!