पिछले अढ़ाई साल की तरह आगे भी मजबूती से चलेगी गठबंधन सरकार : दुष्यंत चौटाला

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 08 May, 2022 08:40 PM

congress leadership change formula failed in punjab

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले अढ़ाई साल से प्रदेश में बी.जे.पी.-जजपा गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ सफलतापूर्वक चल रही है। उन्होंने विश्वास जताते कहा कि आगे भी अढ़ाई साल इसी तरह गठबंधन सरकार चलेगी और आगामी लोकसभा व विधानसभा...

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले अढ़ाई साल से प्रदेश में बी.जे.पी.-जजपा गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ सफलतापूर्वक चल रही है। उन्होंने विश्वास जताते कहा कि आगे भी अढ़ाई साल इसी तरह गठबंधन सरकार चलेगी और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ा जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब गठबंधन सरकार बनी थी तो लोग कभी 1 माह, कभी 2 माह, कभी 6 माह में सरकार गिरने की बात करते थे। वे रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

 


डिप्टी सी.एम. ने आगामी नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में कहा कि चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय का पिछला चुनाव बी.जे.पी.-जजपा गठबंधन ने मिलकर लड़ा था और अब चुनाव घोषित होने पर कैसे चुनाव लड़ा जाए, इस पर दोनों संगठन मिलकर निर्णय लेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन चुनाव को कैसे लड़ेगी, यह दोनों दलों का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर निरंतर चर्चाएं जारी है और दोनों संगठनों का जो फैसला होगा, उसके अनुसार नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव लड़ा जाएगा।

 


सुर्जेवाला अगर असलियत में पैट्रोल-डीजल के दाम कम करवाना चाहते हैं तो पहले कांग्रेस शासित राज्यों में टैक्स कम करवाएं : दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुर्जेवाला पर कटाक्ष करते कहा कि सुर्जेवाला अगर असलियत में पैट्रोल-डीजल के दाम कम करवाना चाहते हैं तो वे पहले कांग्रेस शासित राज्यों में टैक्स कम करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले ही पैट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए थे। अब सुर्जेवाला को देखना चाहिए कि आज महाराष्ट्र जहां कांग्रेस गठबंधन में है और राजस्थान में जहां कांग्रेस की पूर्ण सरकार हैं, वहां वे दाम कम क्यों नहीं करवा पाए? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुर्जेवाला पहले इन राज्यों में पैट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करवाने के लिए चर्चा करें तो बेहतर होगा।

 

वहीं हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बदलाव का फार्मूला पंजाब में बुरी तरह फेल हो चुका है, और नवम्बर में हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम से वहां किए गए बदलाव का नतीजा भी सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव अभी दो-अढ़ाई साल दूर हैं और कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन का कोई फायदा नहीं होगा। पंचायत चुनाव के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए 2020 के नए संशोधनों पर स्टे न करते हुए परमिशन दे दी है। उन्होंने कहा कि ड्रॉ की आपत्तियां को निपटाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी कर दिए गए है और मामलों के निपटान के साथ ही सरकार चुनाव करवाने को तैयार हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!