स्कूल स्टाफ पर लगाए संगीन आरोप बोले-स्कूल के अंदर ही हुई बेटे की हत्या

Edited By pooja verma,Updated: 17 Mar, 2020 01:14 PM

consistent allegations against school staff said  son killed inside school

सैक्टर-70 मैरोटोरियस स्कूल में गत 9 मार्च 2020 को 11वीं के स्टूडैंट हरमनजीत सिंह संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत के मामले में मृतक के परिजन सोमवार को पंजाब के एजुकेशन सैक्रेटरी कृष्ण कुमार से मिले और स्कूल स्टाफ पर ने के लिए मृतक के परिजन गए थे।

मोहाली (विनोद): सैक्टर-70 मैरोटोरियस स्कूल में गत 9 मार्च 2020 को 11वीं के स्टूडैंट हरमनजीत सिंह संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत के मामले में मृतक के परिजन सोमवार को पंजाब के एजुकेशन सैक्रेटरी कृष्ण कुमार से मिले और स्कूल स्टाफ पर ने के लिए मृतक के परिजन गए थे। स्कूल स्टाफ पर संगीन आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि स्कूल के अंदर ही उनके बेटे की हत्या की गई है। एजुकेशन सैक्रेटरी ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ किसी भी तरह की कोई नाइंसाफी नहीं होगी। 

 

चाचा बोले-सारी स्कूल की गलती, उन्हें तुरंत नहीं दी जानकारी
मृतक के चाचा सतगुरु ने बताया कि पंजाब के एजुकेशन ने उन्हें बुलाया था। इसके चलते वह सोमवार को एकत्रित होकर उनके पास गए थे। जहां पर उन्होंने एजुकेशन सैक्रेटरी से कहा कि सारी गलती स्कूल प्रशासन की है, क्योंकि जिस समय बेटे की मौत हुई थी, उस समय उन्होंने उन्हें तुरंत इस बात की जानकारी नहीं दी। बेटे की मौत से काफी देर बाद स्कूल की ओर उन्हें फोन आने शुरू हुए थे। 

 

जब वह सिविल अस्पताल फेज-6 में पहुंचे तो बेटा मॉर्चरी में था और घटना वाली जगह बाथरूम व कमरा दोनों सील नहीं किए गए थे। इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने पहले सुसाइड का केस दर्ज करवा दिया थाऔर इस बारे में स्कूल प्रशासन ने उनसे पहले एक बार भी विचार नहीं किया।  पहले मटौर थाना पुलिस ने 174 की कारवाई की, फिर धारा-304ए फिर धारा-302 लगाई थी। 

 

तीसरे दिन भी पुलिस ने की स्टूडैंट्स से पूछताछ
मटौर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के लगाए गए हत्या के आरोपों के बाद इस केस में धारा-302 को बीते शनिवार जोड़ दिया था। ए.एस.पी. अश्वनी गोत्याल मटौर थाना में ही ज्यादा समय बीता रही है ताकि अगर हरमनजीत की सच में हत्या हुई है तो इसका जल्द ही खुलासा हो। मृतक के चाचा सतगुर ने कहा कि वह रविवार को भी जब पुलिस थाने में गए थे तो उस दौरान भी पुलिस मैरोटोरियस स्कूल के स्टूडैंट के पूछताछ कर रही थी। 

 

स्टूडैंट्स के अलावा पुलिस हॉस्टल वार्डन व सिक्योरिटी गार्ड के अलावा स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ करेगी, क्योंकि जो एफ.आई.आर. पुलिस ने की है, उसमें भी हॉस्टल वार्डन व सिक्योरटी गार्ड का जिकर किया गया है। 

 

बाल अधिकार कमीशन ने भी मांगा है जवाब
इस मामले में पंजाब बाल अधिकार कमीशन ने भी  संज्ञान लेते हुए थाना मटौर पुलिस से जवाब मांगा है, जिसमें कहा गया कि स्कूल में स्टूडैंट की मौत हुई है और जो पुलिस अधिकारी इस केस की जांच कर रहा है, वह खुद 20 मार्च को पेश हो  और साथ ही मामले संबधी पूरी रिपोर्ट भी साथ लाए।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!