वकील से मारपीट मामले में कांस्टेबल सस्पैंड, एस.आई.टी. करेगी जांच

Edited By pooja verma,Updated: 24 Apr, 2019 02:41 PM

constable suspend sit will investigate in the case attorney

रविवार रात को सैक्टर-10 स्थित एक दुकान पर वकील से कुछ युवकों ने मारपीट कर दी।

पंचकूला (चंदन): रविवार रात को सैक्टर-10 स्थित एक दुकान पर वकील से कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। इस मामले में एक हैड कांस्टेबल, दो होमगार्ड के जवानों समेत कई लोगों पर दीपांकुर शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए एस.आई.टी गठित कर दी गई है, जिसका नेतृत्व डी.सी.पी. कमलदीप गोयल करेंगे। 

 

दीपांकुर ने बताया कि वे दोस्तों के  साथ खाना खाने सैक्टर-10 पंचकूला गए थे। खाना खाते हुए वे आपस में बात कर रहे थे कि साथ बैठे कुछ लडकों ने उनसे बदतमीजी शुरू कर दी। लड़के उन्हें धमकाने व बार-बार गाली देने लगे। दीपांकुर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया पर फोन नहीं मिला। इसी दौरान उनमें से एक लड़के ने दीपांकुर का फोन छीना और उनकी सोने की चैन छीनने की कोशिश। 

 

इसी दौरान पीछे से एक लड़के ने उन पर हमला कर दिया और बोतल सिर में मारी। इसके बाद कार में चार लोग आए, जिसमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। सभी ने उनसे बदतमीजी की और सिर पर डंडा मारकर फरार हो गए। इसके बाद सामान्य अस्पताल में दीपांकुर शर्मा को उपचार लिए पहुंचाया गया। 

 

हैड कंस्टेबल सुनील को सस्पैंड कर दिया गया है और दोनों होमगार्डों को वापस यूनिट भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान विजय रैली गांव, सूरज सैक्टर-21 निवासी के रूप में हुई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!