सैक्टर-69 ठेके के विरोध में उतरे लोगों ने ठेके पर जड़ा ताला

Edited By Priyanka rana,Updated: 24 Aug, 2019 02:46 PM

contract locked in sector 69

सैक्टर-69 में खोले जा रहे ठेके का विरोध काफी दिनों से किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को फिर स्थानीय लोग व आस-पास के लोगों ने इक्टठा होकर शराब के ठेके का विरोध किया साथ ही वहां पर नारेबाजी भी की।

मोहाली(राणा) : सैक्टर-69 में खोले जा रहे ठेके का विरोध काफी दिनों से किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को फिर स्थानीय लोग व आस-पास के लोगों ने इक्टठा होकर शराब के ठेके का विरोध किया साथ ही वहां पर नारेबाजी भी की। मामला बढ़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद ठेके के सामने पड़ते गांव कुंभड़ा और आसपास के इलाके के लोगों ने मिलकर शराब के ठेके को खुद बंद कर उसमें ताला जड़ दिया। साथ ही धरने पर बैठ गए।

PunjabKesari

लोगों ने मौके पर ठेकेदार को चेतावनी दी की अगर अब शराब का ठेका खोला गया तो उसके बाद जो भी नुक्सान होगा जिम्मेदार खुद प्रशासन होगा। साथ ही इसके चलते गांव व आसपास के लोग काफी परेशान है, जिस जगह पर शराब का ठेका खोला गया है उसके ठीक सामने मंदिर है और एक तरफ अस्पताल है तो एक तरफ स्कूल। साथ ही सामने मुख्य सड़क पर बस स्टाप है जहां से रोजाना महिलाएं और बच्चे वहं से बसों में आते जाते हंै।

मिलीभगत का भी आरोप :
स्थानीय निवासी गुरमीत कुंभड़ा, राकेश लखोतरा,सतपाल कौर तूर, मोहाली हाऊसिंग सोसायटी के प्रधान गुलजार सिंह, चरनजीत कौर चन्नी, समेत अन्यों ने शराब के ठेके को बंद न करवाने को लेकर आरोप लगाया कि इस जगह पर आबकारी विभाग और ग्माडा की मिली भगत से शराब ठेकेदार द्वारा जान-बूझकर शराब का ठेका खोला गया है। 

PunjabKesari

लोगों द्वारा ग्माडा और आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि अगर ठेका बंद न किया गया तो आने वाले दिनों में उनके दफतरों के आगे धरना दिया जाएगा। क्योंकि नियमों के मुताबिक शराब के ठेके का अगर विरोध हो या ऐतराज हो तो ठेका बंद करना पड़ता है। परंतु आबकारी विभाग इस मामले में कुछ नहीं कर रहा है और ग्माडा भी इसे अनदेखा करता रहा है। 

अल्टीमेटम के बाद भी नहीं किया बंद :
पिछले कई दिनों से सैक्टर-69 में खोले गए शराब के ठेके का गांववासियों और आसपास के इलाके के लोगों द्वारा विरोध किया जाता आ रहा है। गत 9 अगस्त को अल्टीमेटम देने के बावजूद जब ग्माडा और आबकारी विभाग ने ठेका बंद नहीं करवाया तो लोगों द्वारा शुक्रवार को खुद ही मौके पर पहुंच कर ठेके पर ताला जड़ दिया और ठेका बंद करने को लेकर बैनर चिपका दिया। साथ की लोग धरने पर बैठ गए। इस दौरान शराब के ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे काम को भी रूकवा दिया गया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!