सरस्वती की जलधारा के लिए 3 गांवों के किसानों ने दी जमीन

Edited By Vikash thakur,Updated: 02 Mar, 2021 07:07 PM

delegation of farmers of yamunanagar district met sandeep singh

राज्यमंत्री संदीप सिंह से यमुनानगर जिले के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

चंडीगढ (बंसल): हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सरस्वती नदी के प्रवाह को लेकर सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसके लिए यमुनानगर जिले के 3 गांवों के किसानों ने दादूपुर नलवी के 3 किलोमीटर तक की भूमि सरकार को देने का निर्णय लिया है। संदीप सिंह से चंडीगढ़ स्थित निवास पर यमुनानगर जिले के किसानों का प्रतिनिधिमंडल मिला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरस्वती नदी की धारा लगातार सालभर बहे और किसानों को इसका पूरा लाभ मिले। मुख्यमंत्री का भी यह विजन है कि सरस्वती नदी का प्रवाह निरंतर चलता रहे। इसके लिए स्यालवा, झाड़ चंदना व उंचा चंदना सहित 3 गांवों के किसानों ने खुद आगे आकर सरकार को भूमि देने की पहल की है। उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत कर किसानों की जायज मांगों पर चर्चा करेंगे। 

 


‘क्षेत्र में जलस्तर बढ़ेगा’
खेल मंत्री ने कहा कि सरस्वती नदी से किसानों की आस्था जुड़ी हुई है, लेकिन दादूपुर नलवी के लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में इस नदी का प्रवाह नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का सरकार को भूमि देने के लिए स्वयं आगे आना सरकार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दादूपुर नलवी नहर का पानी सरस्वती नदी से जुड़ेगा तो इस क्षेत्र में जलस्तर स्तर भी बढ़ेगा।


‘अब जलधारा में कोई बाधा नहीं रहेगी’
किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यमुनानगर के इन तीन गांवों की लगभग 60 एकड़ भूमि पर ङ्क्षलक नहर न बनने के कारण सरस्वती नदी के प्रवाह में बाधा आ रही थी। इसलिए किसानों ने आगे आकर जमीन देने के लिए रुचि दिखाई है तथा दादूपुर नलवी नहर का यह क्षेत्र सरस्वती नदी से जुडऩे से अब सरस्वती नदी की जलधारा में कोई बाधा नहीं रहेगी। किसानों का कहना है कि अपनी आने वाली पीढिय़ों को जल उपलब्ध करवाने के लिए वह हर प्रकार का त्याग करने को तैयार हैं। सरस्वती नदी के धरातल पर आने से उनके क्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा के अन्य जिलों में भी पानी की समस्या दूर होगी। प्रतिनिधिमंडल में सुभाष चौहान, रामपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, तेलू भगत, महावीर सिंह, वेदपाल, कंवरपाल, इंद्रजीत, जोगेंद्र सिंह, प्रताप सिंह महल आदि शामिल थे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!