ठेकों की नीलामी से सरकार की बंपर कमाई

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 25 May, 2022 08:40 PM

earned rs 1557 crore from license fee of contracts in 6 districts

नई आबकारी नीति में दी गई छूट का असर कहिए कि इस बार ठेकों की नीलामी से सरकार के वारे-न्यारे हो रहे हैं। अभी तक प्रदेश के 3 जोन के ठेकों की अलॉटमैंट हुई है और इससे 916 करोड़ 61 लाख रुपए की कमाई हुई है। आरक्षित मूल्य से करीब 28.15 प्रतिशत की अधिक दरों...

चंडीगढ़,(बंसल): नई आबकारी नीति में दी गई छूट का असर कहिए कि इस बार ठेकों की नीलामी से सरकार के वारे-न्यारे हो रहे हैं। अभी तक प्रदेश के 3 जोन के ठेकों की अलॉटमैंट हुई है और इससे 916 करोड़ 61 लाख रुपए की कमाई हुई है। आरक्षित मूल्य से करीब 28.15 प्रतिशत की अधिक दरों पर ठेकों की अलॉटमैंट हुई है। अभी एक और जोन बाकी है, जिसकी ऑक्शन होनी है। माना जा रहा है कि इस बार केवल ठेकों की अलॉटमैंट से ही आबकारी एवं कराधान विभाग को 1200 करोड़ से अधिक मिल सकते हैं। 

 


तीसरे जोन के अंतर्गत गुरुग्राम (ईस्ट), जगाधरी, झज्जर, जींद, पंचकूला और रेवाड़ी जिलों में ठेकों की ऑक्शन हुई। इन 6 जिलों में ठेकों की ऑक्शन के लिए कुल 1215 करोड़ 20 लाख रुपए लाइसैंस फीस के रूप में रिजर्व प्राइस तय की थी। ऑक्शन में यह राशि बढ़कर 1557 करोड़ 25 लाख रुपए तक पहुंच गई। अकेले इन 6 जिलों के तीसरे जोन से विभाग को 342 करोड़ 5 लाख रुपए अतिरिक्त मिले हैं। इससे पहले ‘ए’ जिलों के जोन की ऑक्शन से सरकार को 243 करोड़ 74 लाख रुपए अतिरिक्त मिले थे। वहीं ‘बी’ जोन के जिलों की ऑक्शन से 330 करोड़ 82 लाख रुपए अतिरिक्त सरकारी खजाने में आए थे। माना जा रहा है कि चौथे जोन की ऑक्शन से भी 300 करोड़ रुपए के लगभग अतिरिक्त मिलने की उम्मीद है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!