सैक्टर-12ए और 20 के मध्य नैशनल हाईवे पर बनेगा एलिवेटेड ब्रिज

Edited By pooja verma,Updated: 10 Jun, 2019 12:30 PM

elevated bridge will be built on the national highway between sector 12 a and 20

सैक्टर-12ए और 20 के बीच आने जाने वाले लोगों को रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए नैशनल हाईवे 5 पर एलिवेटेड ब्रिज बनाया जाएगा।

पंचकूला (आशीष): सैक्टर-12ए और 20 के बीच आने जाने वाले लोगों को रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए नैशनल हाईवे 5 पर एलिवेटेड ब्रिज बनाया जाएगा। इससे सैक्टर-12 और 12ए की तरफ से जाने वाले लोग इस एलिवेटेड ब्रिज से होते हुए सैक्टर 20 मे उतर सकेंगे। 

 

टू-और फोर व्हीलर्स के लिए एलिवेटेड ब्रिज बनाने के साथ पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए फ्लाईओवर पर 2 फुट ब्रिज भी बनाए जाएगा। इस समस्या के समाधान के लिए हरियाणा गवर्नमैंट ने जी.एल. वर्मा को कंसल्टैंट नियुक्त किया है। हरियाणा गवर्नमैंट मे टैक्नीकल एडवाइजर विशाल सेठ और पब्लिक वर्कस डिपार्टमैंट के अधिकारियो के समक्ष प्रैजैंटेशन भी दे चुके है। 

 

कंसल्टैंट इस संबंध में ड्राइंग्स तैयार कर चुके हैं। इस प्रोजैक्ट को शुरू होने में विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और गवर्नमैंट के टैक्नीकल एडवाइजर विशाल सेठ का बहुत योगदान रहा है। 

 

इस प्रोजैक्ट को शुरू होने मे विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और गवर्नमैंट के टैक्नीकल एडवाइजर विशाल सेठ का बहुत योगदान रहा है। इस प्रोजेक्ट के फाइलो को अनुमति दिलाने के लिए दिल्ली का दौरा किया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!