पिता ने दी मुखाग्नि, बोले-बेटे के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व

Edited By pooja verma,Updated: 06 May, 2020 11:22 AM

father gives fire says proud of son s supreme sacrifice

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवारणत को आतंकवादियों सेमुठभेड़में शहीद मेजर अनुज सूद (30) का मनीमाजरा स्थित श्मशानघाट में मंगलवार सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कारकिया गया ।

'पंचकूला/, पिंजौर ( मुकेश/रवत) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवारणत को आतंकवादियों सेमुठभेड़में शहीद मेजर अनुज सूद (30) का मनीमाजरा स्थित श्मशानघाट में मंगलवार सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कारकिया गया । वंदेमातरम, भारत माता कौ जय और मेजर अनुज अमर रहे के नागें के बीच उनके तिरंगे से लिपटे पार्थिव शरीर को करीब साढ़े दस बजे मनीमाजरा में स्थित श्मशानघाट ले जाया गया। सा ॥ में स्थित उनके घर से उनकीपार्थिव देह को सेना की गाड़ी में यहां लाया गया था।

 

अंतिम संस्कार से पहले, शहीद मेजर के पार्थिव शरीर पर सेनाकेसेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी और मेजर सूद की पतली, पिता, बहन समेत परिवार के सदस्य दाह संस्कार के दौरान मौजूद थे। उनकी बहनहर्षिता भी सेना में अधिकारी हैं। मेजर सूद के पिता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) चंद्रकांत सूद ने मुखाग्नि दी। उन्होंने कहा कि वह बेटे की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए मगर उन्हें बेटे के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है, जो उसने मातभूमि के लिए दिया है। उन्होंने पंचकूला में अपने घर पर कहा था कि वह राष्ट्र का सच्चा बेटा था। यह घर में दूर शहादत है।इससे पहले उनकी दतक बेटी के पति भी 995 में शहीद हुए थे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!