फायर सेफ्टी के चलते 7 जोन में बांटा शहर, कर्मियों की छुट्टियां रद्द

Edited By Priyanka rana,Updated: 23 Oct, 2019 11:32 AM

fire safety

नगर निगम के फायर एंड एमरजैंसी विभाग ने दिवाली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना को मंगलवार को अंतिम रूप दिया। विभाग के सभी अधिकारियों को आगामी 25 से 28 अक्तूबर तक शहर के सात क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

चंडीगढ़(राय) : नगर निगम के फायर एंड एमरजैंसी विभाग ने दिवाली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना को मंगलवार को अंतिम रूप दिया। विभाग के सभी अधिकारियों को आगामी 25 से 28 अक्तूबर तक शहर के सात क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

चंडीगढ़ नगर निगम की फायर एंड एमरजैंसी कमेटी के चेयरमैन अरुण सूद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान फायर कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश व साप्ताहिक अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं। बैठक के दौरान समिति ने अग्निशमन वाहन और अग्नि गश्ती दलों द्वारा प्रभावी और सम्पूर्ण कवरेज के लिए शहर को सात क्षेत्रों में विभाजित करने का निर्णय लिया। 

अतिरिक्त ड्यूटी पर तैनात रहेंगे फायर सर्विस वाहन :
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि पटाखा दुकानों में सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर्मियों के साथ 9 फायर सॢवस वाहन 25 से 28 अक्तूबर तक स्टैंडबाय रहेंगे। इसके अलावा प्रशिक्षित फायर कर्मी के साथ 3 फायर सर्विस वाहनों को भारी भीड़ वाले बाजारों, जिनमें पटेल मार्कीट, सैक्टर-15, सदर/पालिका बाजार, सैक्टर-19 और शास्त्री मार्कीट, सैक्टर-22, आदि शामिल हैं, में अतिरिक्त ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। 

इसके अलावा, प्रशिक्षित फायर कर्मियों के साथ सी.ए.एफ. आधारित अग्निशामक के साथ घुड़सवार, 8 मोटरसाइकिलें आग की रोकथाम और सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर भर में गश्ती ड्यूटी करेंगे। प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ 7 अग्निशमन वाहन संबंधित क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के आसपास तैनात रहेंगे।

कर्मियों के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया जाएगा :
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि पटाखों की पर्याप्त संख्या, पर्याप्त पानी और पर्याप्त संख्या में आग बुझाने वाले उपकरण दुकानों पर आसानी से उपलब्ध होंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच समन्वय के लिए एक व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया जाएगा। इस पर तैनाती की अवधि के दौरान ड्यूटी के अपडेट/ फोटोग्राफ और वीडियो शेयर किए जाएंगे। 

7 जोन में यह रहेगी व्यवस्था :
जोन-1 :

जोन-1 के इंचार्ज सैक्टर-17 के एस.एफ.ओ. होंगे और इनके अंतर्गत  सैक्टर-9, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 24 और 35 की सुरक्षा का जिम्मा होगा। इनकी टीम में 6 वाहन, एक सब फायर ऑफिसर, 29 लीडिंग फायरमैन, 15 ड्राइवर, 2 डब्ल्यू.आर.डी.ओ.। इस टीम में 59 लोग होंगे।

जोन-2 :
जोन-2 का इंचार्ज सैक्टर-11 के एस.एफ.ओ. को बनाया गया है। इसके अंतर्गत सैक्टर-1, 2, 3, 4, 10, 11, 12, 14, 15, 25, धनास, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, खुड्डा अलीशेर, कैम्बवाला और सारंगपुर क्षेत्र आएंगे। इस टीम में 2 सब फायर ऑफिसर, 9 लीङ्क्षडग फायरमैन, 21 फायरमैन, 9 ड्राइव, 1 डब्ल्यू.डी.आर.ओ. तैनात रहेंगे। इस टीम में कुल 42 सदस्य हैं।

जोन-3 :
जोन-3 के इचार्ज सैक्टर-38 के एस.एफ.ओ. को बनाया गया है। इसमें सैक्टर-36, 37, 38, 38 (38) (39), 39, 40, 41, 42, बड़ेहरी, बलटाना और अटावा, सैक्टर-53, 54, 55 (पलसोरा), 56, डड्डूमाजरा, मलोया आते हैं। इसमें 1 सब फायर ऑफिसर, 7 लीङ्क्षडग फायरमैन, 15 फायरमैन, 10 चालक सहित 33 लोग रहेंगे।

जोन-4 :
जोन 4 के इंचार्ज सैक्टर-32 सैक्टर-के एस.एफ.ओ. होंगे। इसके अंतर्गत सैक्टर-32, 33, 34, 43, 44, 45 (बुड़ैल), 46, 51 और 52 (कजेहड़ी), और सैक्टर-61 की चंडीगढ़ की बाऊंड्री तक का क्षेत्र रहेगा। टीम में 1 सब फायर ऑफिसर, 12 लीङ्क्षडग फायरमैन,16 फायरमैनों व 8 चालकों सहित कुल 37 लोग होंगे। 

जोन-5 :
जोन-5 का इचार्ज रामदरबार फेज-2 के एस.एफ.ओ. होंगे। इसमें रामदरबार फेज-2, रामदरबार कालोनी, हल्लोमाजरा, बहलाना, फैदां, करसान, सैक्टर-31, 47, 48, 49, 50 और सैक्टर-63 का चंडीगढ़ के अंदर आने वाले एरिया पड़ता है। इस टीम में 1 सब फायर ऑफिसर, 11 लीडिंग फायरमैन, 17 फायरमैन व 9 ड्राइवरों सहित कुल 38 सदस्य होंगे।

जोन-6 :
जोन-6 के इचार्ज औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के एस.एफ.ओ. को बनाया गया है। इसके तहत रायपुर कलां, रायपुर खुर्द, मक्खन माजरा और दरिया, सैक्टर-20, 28, 29 और 30 के एरिया आएंगे। यहां 1 सब फायर ऑफिसर, 5 लीङ्क्षडग फायरमैन, 21 फायरमैन व 7 चालकों सहित कुल 34 लोग होंगे।

जोन-7 :
जोन-7 के इंचार्ज मनीमाजरा के एस.एफ.ओ. होंगे। इनके तहत सैक्टर-5, 6, 7, 8, 19, 26, 27, आई.टी. पार्क, किशनगढ़, भगवानपुरा, मनीमाजरा और मौलीजागरां का क्षेत्र आता है। इस टीम में 2 सब फायर ऑफिसर, 12 लीङ्क्षडग फायरमैन, 15 फायरमैन व 8 चालक शामिल किए गए हैं। इस टीम में कुल 37 सदस्य रहेंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!