कंटेनमैंट एरिया पर ज्यादा फोकस करें बापूधाम में भेजें मैडीकल टीम : प्रशासक

Edited By pooja verma,Updated: 13 May, 2020 10:51 AM

focus more on the containment area send medical team to bapudham

प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने मंगलवार को बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को सलाह दी कि वह कंटेंनमैंट जोन पर ध्यान दें, ताकि क्षेत्रों में संक्रमण का अधिक प्रसार न हो।

चंडीगढ़ (साजन) : प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने मंगलवार को बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को सलाह दी कि वह कंटेंनमैंट जोन पर ध्यान दें, ताकि क्षेत्रों में संक्रमण का अधिक प्रसार न हो। प्रशासक ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में स्क्रीनिंग, चिकित्सा परीक्षण की प्रगति औरकोविड रोगियों के निरंतर उपचार पर चर्चा की। उन्होंने पी.जी.आई. को बापूधाम कॉलोनी का दौरा करने और क्षेत्र के संचालन में सुधार के लिए स्वास्थ्य टीम भेजने की सलाह दी । प्रशासक ने कहा कि वह 17 मई के बाद लॉकडाऊन को आसान बनाने के संबंध में राय लेने के लिए मीडियाकर्मियों के साथ 43 मई एक वैबिनार आयोजित किया जाएगा।

 

सूद धर्मशाला में कोविड केयर सैंटर
हैल्थ सैक्रेटती अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में 154 सक्रिय मामले हैं और सैक्टर-22 में सूद धर्मशाला में कोविड केयर सैंटर संचालित किए गए हैं। इस केंद्र का प्रबंधन जी.एम.सी.एच.- 32 की मैडीकल टीम के साथ किया जाएगा। निगम कमिश्नर के.के. यादव ने कहा कि सैक्टर-17 आई.एस.बी.टी. में अस्थाई मंडी के सभी विक्रेताओं की नियमित रूप से मैडीकल टीम द्वारा जांच की जा रही है।

 

दिल्ली, अमृतसर से सी.टी.यू. बसों में लाए जाएंगे एन.आर.आई.
चंडीगढ़ के एन.आर.आई. को शहर में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने एन.आर.आई. को दिल्ली व अमृतसर से लाने के लिए सी.टी.यू. की बसों को लगाया है। पहले बैच में पांच एन.आर.आई. देर रात तक शहर में पहुंचे। प्रशासन ने होटल माऊंट व्यू में ठहराने की व्यवस्था है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के एयरपोर्ट पर कुछ देशों से चंडीगढ़ के एन.आर.आई. मंगलवार सुबह ही पहुंच गए थे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!