गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल में छात्रा के बैग में लव लैटर डाला और गिफ्ट

Edited By pooja verma,Updated: 02 May, 2019 09:29 AM

giving love letter in school girl bag in government high school

गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल (जी.एम.एच.एस.) सैक्टर-49 में स्वीपर द्वारा आठवीं की छात्रा को बहलाने, उसके बैग में लव लैटर, पैसे व गिफ्ट डालने की शिकायत किए जाने के बावजूद तीन दिन बाद भी चाइल्ड राइट प्रोटैक्शन कमीशन, शिक्षा सचिव या प्रिंसीपल की ओर से कोई...

चंडीगढ़ (वैभव): गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल (जी.एम.एच.एस.) सैक्टर-49 में स्वीपर द्वारा आठवीं की छात्रा को बहलाने, उसके बैग में लव लैटर, पैसे व गिफ्ट डालने की शिकायत किए जाने के बावजूद तीन दिन बाद भी चाइल्ड राइट प्रोटैक्शन कमीशन, शिक्षा सचिव या प्रिंसीपल की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने का मामला जब पंजाब केसरी ने उजागर किया तो सैक्टर-49 थाने की पुलिस टीम स्कूल पहुंची। पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल, सिक्योरिटी गार्ड व आरोपी स्वीपर से पूछताछ की।

 

परिजनों से मिले, छात्रा से नहीं हुआ संपर्क
पुलिस ने उक्त छात्रा से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। सैक्टर 49 पुलिस स्टेशन की प्रभारी जसविंदर कौर ने बताया कि छात्रा के घर जाकर उसके परिजनों से बात की गई, जिन्होंने बताया कि उक्त घटना नवम्बर 2018 की है जिसकी शिकायत उन्होंने स्कूल जाकर प्रिंसीपल से की थी। 

 

लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी का कहना था कि अगर उन्हें प्रिंसीपल या किसी अन्य की ओर से  शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

‘हम लेंगे एक्शन’
इस संबंध में मानवसंसाधन मंत्रालय को भी शिकायत मेल की जा चुकी है और चंडीगढ़ के शिक्षा सचिव को भी मेल किए 5 दिन बीत चुके हैं जिन्होंने मंगलवार को कहा  वह चैक करेंगे। अगर ऐसी कोई शिकायत हुई तो कार्रवाई जरूर होगी लेकिन शिक्षा विभाग की और से बुधवार को भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। 

 

चाइल्ड राइट प्रोटैक्शन कमीशन की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर का कहना था कि उनके संज्ञान में कोई शिकायत नहीं है फिर भी वह वीरवार को पंजाब केसरी की खबर के आधार पर एक्शन लेंगी। उनकी टीम वीरवार को पुलिस को साथ लेकर स्कूल जाएगी और मामले की जांच करेगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!